बॉलिवडु के सबसे मशहूर स्टार किड्स में सुहाना खान भी एक हैं. सुहाना खान की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. सुहाना भी यह बात अच्छे से समझती हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.


शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सुहाना ने एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया है तेजी से वायरल हो रहा है. सुहाना के कई फैन क्लब्स ने भी ये वीडियो साझा किया है.


चंद सेकेंड्स के इस वीडियो में सुहाना अपने दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.  वीडियो में सुहाना की एक दोस्त ने मास्क पहना है लेकिन बाकी सभी बिना मास्क के नजर आ रही हैं.





आपको बता दें कि मुंबई में स्कूलिंग पूरी करने के बाद सुहाना इस समय न्यूयॉर्क में हैं और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद सुहाना का सपना भी बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने का है. वह इसके लिए तैयारी भी कर चुकी हैं.


अपनी एक्टिंग को निखारने के लिए सुहाना थिएटर प्ले में भी हिस्सा ले चुकी हैं. 22 साल की सुहाना की एक्टिंग में रुचि के चलते शाहरुख भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने से नहीं रोकने वाले हैं बस उनकी शर्त है कि बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर ले.


यह भी पढ़ें:


नुसरत भरूचा की लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर हंगामा, बीच पर आराम फरमाती आई नजर