सूहाना खान ने Valentine's Day से एक दिन पहले दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में किया धमाल, फोटो इंटरनेट पर वायरल
सुहाना खान न्यूयॉर्क में फिल्म स्टीड्ज का कोर्स कर रही हैं. कोरोना के कारण उन्हें भारत वापस आना पड़ा था. अभी हाल ही में वह फिर से अमेरिका गई हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.
सुहाना खान बॉलिवडु के सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नही हैं.
वह न्यूयॉर्क में फिल्म स्टीड्ज का कोर्स कर रही हैं. कोरोना के कारण उन्हें भारत वापस आना पड़ा था. अभी हाल ही में वह फिर से अमेरिका गई हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.
वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या के मौके पर, सुहाना ने न्यूयॉर्क की सर्दियों का आनंद लिया और अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने निकल पड़ीं. उन्होंने अपनी 'गैलेंटाइन' तारीख के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोर पर शेयर की है. सुहाना की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सुहाना के फैन पैज ने भी इसे शेयर किया है.
सुहाना खान इस तस्वीर में काफी सुंदर लग रही हैं. वह व्हाइट स्लीवलेस टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने फर जैकेट कैरी की है और कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. हालांकि, सुहाना खान ने फोटो में अपनी दोस्त को टैग नहीं किया और न ही नाम बताया है.
बता दें सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रही हैं. सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवर हैं. वह अक्सर अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं जो कि शेयर होते ही वायरल हो जाते हैं.
हाल ही में किंग खान शाहरुख खान और सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में शाहरुख, सुहाना खान को मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने आते हैं.
यह भी पढ़ें: