Suhana Khan मुंबई को छोड़ पहुंची न्यूयॉर्क, Shahrukh Khan की बेटी ने बंद किया कमेंट सेक्शन
सुहाना खान हाल ही में अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए मुंबई को छोडकर न्यूयॉर्क पहुंची हैं. ये ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया है.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए गई हैं. हाल ही में सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पढ़ाई करती नज़र आ रही हैं. सुहाना खान की ये फोटो सोशल मीडियो पर काफी वायरल हो रही है. लेकिन सुहाना खान के फैंस के लिए एक बैड न्यूज भी है कि वो अब सुहाना खान की किसी भी फोटो पर कमेंट नहीं कर पाएंगे.
View this post on Instagram
हाल ही में सुहाना खान के द्वारा शेयर की गई फोटो में लाइब्रेरी नज़र आ रही है. साथ ही इस फोटो को शेयर करने के साथ सुहाना कैप्शन में लिखती है कि, 'ये क्यूट था’ इन दिनों सुहाना खान ने आम यूजर्स के लिए अपने कमेंट बॉक्स को लॉक कर दिया है, जिसकी वजह ये भी हो सकती है कि वो अपनी पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं लाना चाहती. इससे पहले सुहाना खान ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वो हाथ में कप लिए खड़ी हुई नज़र आ रही थीं. इस फोटो में फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की थी.
View this post on Instagram
सुहाना खान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी फोटोज और वीडियो को शेयर करती नज़र आती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सुहाना खान सोशल मीडिया के जरिए कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रख चुकी हैं.