Aryan Khan Drugs case: ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुसीबतें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई स्टार्स आ खड़े हुए हैं. इन्हीं में से एक नाम ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का भी है.
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने आर्यन के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक ओपन लैटर लिखा है जिसकी काफी तारीफ की जा रही है. इस ओपन लैटर को आलिया भट्ट, ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान समेत कई सेलेब्स ने लाइक किया है और आर्यन के प्रति अपना सपोर्ट जाहिर किया है. इस पोस्ट को पढ़कर आर्यन की बहन और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया. सुहाना ने ऋतिक के पोस्ट पर कमेंट में कुछ लिखा तो नहीं, लेकिन उन्होंने इसे लाइक किया है. आपको बता दें कि आर्यन ड्रग्स केस के सामने आने के बाद से सुहाना भी सोशल मीडिया से गायब हैं नहीं तो वह सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो-वीडियो पोस्ट किया करती थीं.
अब बात करते हैं ऋतिक के ओपन लैटर की जो कि उन्होंने 7 अक्टूबर को इन्स्टाग्राम पर लिखा. ऋतिक ने लिखा, ‘डियर आर्यन...ज़िंदगी बहुत अजीब जर्नी, ये बहुत अच्छी भी है क्योंकि यह अनिश्चित है. यह अचानक आपको मुश्किलों में धकेल देती है... लेकिन भगवान दयालु हैं. वो केवल मजबूत लोगों को ही सबसे मुश्किल दौर दिखाते हैं. मैं जानता हूं कि इस वक्त तुम्हें कैसा महसूस हो रहा होगा. गुस्सा, कन्फ्यूजन और मजबूरी ये सारी चीज़े तुम्हें तपाकर अंदर के हीरो को बाहर निकालेंगी. लेकिन सावधान रहना, यही चीज़ें तुम्हारे अंदर की दया, करुणा और प्यार को जला भी सकती हैं’.
यह भी पढ़ें: ड्रग केस में फंसे Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को क्या कल मिल जाएगी जमानत? क्या कहते हैं वकील
ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही Marvel India ने किया Blade की रिलीज डेट का खुलासा