बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने दोस्तों के साथ एक नई फोटो साझा की है. हाल ही में सुहाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए एक सेल्फी पोज में फोटो शेयर की हैं. सुहाना खान को उनके दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है. सुहाना खान फोटो में काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं साथ ही अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है. उनके साथ उसकी एक सहेली भी फोटो में पोज देती हुई नज़र आ रही हैं.



सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गई हुई हैं. वहीं सुहाना खान अपनी दोस्त के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में फोटो शेयर करती दिखाई दी. जिसमें उन्होंने ब्लैक शर्ट और पिंक लिपस्टिक को कैरी किया हुआ और कैमरे में मुस्कुरा कर पोज देती हुई नज़र आ रही हैं. सुहाना ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, लेकिम एक दिल वाली इमोजी को जोड़ा. इससे पहले उन्होंने एक पार्टी करते हुए कुछ फोटोज शेयर किए थे. फोटोज में भी वो अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रही थीं.





फोटोज को शेयर करने के साथ सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा था कि, मुझे हील्स पहन लेना चाहिए था. इस तस्वीर में वह टर्टल नेक स्लीवलेस टॉप, हाई वेस्ट ट्राउजर और ब्लैक फ्लैट शूज में नजर आ रही थीं. उनकी दोस्त ने फूल स्लीव टॉप, कार्गो पैंट्स और हाई हील्स पहना था.