अभिनेत्री सुलक्षणा खत्री ने रामानंद सागर की रामायण में भरत की पत्नी मांडवी की भूमिका निभाई थी. भले ही इस शो में सुलक्षणा का किरदार छोटा था, लेकिन लोगों ने उसे नोटिस किया. 33 साल बाद, जब रामायण को फिर से टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है, तो इसके कलाकारों की तलाश भी जारी है. सुलक्षणा आज भी पर्दे पर दिखाई देती हैं. वह कई टीवी शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नजर आती हैं.


सुलक्षणा ने अपने करियर की शुरुआत रामानंद सागर के शो रामायण से की थी. इसके बाद वह श्री कृष्ण में रोहिणी की भूमिका में दिखीं. तब सुलक्षणा को रामानंद सागर के एक अन्य शो अलिफ लैला में देखा गया था. सुलक्षणा ने तब से अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसने काम करना जारी रखा. वहां रहते हुए उन्होंने 'तेरे मेरे सपने', 'बेस्ट ऑफ़ लक निक्की', 'जाना ना दिल से दूर', 'संजीवनी' जैसे शो में काम किया.


इन दिनों वह स्टार प्लस के शो 'महाराज की जय हो' में 'मंदाकिनी' की भूमिका निभा रही हैं. इसके साथ ही सुलक्षणा कई फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं. वह अबू कालिया, अंगार जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और पिछले 33 सालों से काम कर रही हैं. चाहे भूमिका छोटी हो या बड़ी, वह इसे शानदार ढंग से निभाती है. उनके प्रशंसक उन्हें रामायण में फिर से देखने के लिए बहुत खुश हैं.


यहां पढ़ें


इस कलाकार ने निभाया था रामायण में वाल्मिकी का किरदार, आज हैं गुमनामी में


'महाभारत' में 'द्रौपदी' के चीरहरण के दौरान हुआ था 250 मीटर लंबी साड़ी का इस्तेमाल