अपने खास दोस्त विक्रांत मेस्सी और शीतल ठाकुर की शादी अटेंड करने के बाद टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अब छुट्टियों पर निकल गई हैं. कपिल शर्मा शो की शूटिंग के बीच थोड़ा सा वक्त निकालकर सुमोना मी टाइम एंजॉय कर रही हैं. इस बात की गवाह हैं उनकी लेटेस्ट फोटोज़ जो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. इन फोटोज़ में सुमोना का चेहरा ना सही, लेकिन उनका सुकून ज़रूर नज़र आ रहा है.हालांकि एक्ट्रेस ने फोटोज़ के साथ ये नहीं बताया है कि वो कहां वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.


एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो में सिर्फ एक्ट्रेस के पैर नज़र आ रहे हैं  और सामने खूबसूरत वादियां, पहाड़. दूसरी फोटो में सुमोना 9 डिग्री सेल्सियस में  स्वीमिंग पूल में खड़ी दिख रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन वो ब्लू मोनोकॉनी पहने वादिया देखती नज़र आ रही हैं. तीसरी फोटो में एक्ट्रेस ने सिर्फ खूबसूरत नज़ारे की फोटो शेयर की हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो सुमोना इन दिनों कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सुमोना के पोस्ट आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने वैसे तो कई टीवी सीरियल्स में एक्टिंग की है लेकिन उन्हें खासतौर से द कपिल शर्मा शो के लिए ही पहचाना जाता है. शो में सुमोना ने कपिल शर्मा की पत्नी का रोल प्ले किया है. बता दें कि कपिल और सुमोना की जोड़ी 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' (Comedy Nights With Kapil) के दौरान खूब पॉपुलर हुई थी. यहीं से लोग सुमोना को कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी के रूप में जानने लगे थे और इस शो की वजह से ही सुमोना अब तक पहचानी जाती हैं.

गरीबी और पैसों की तंगी से रोड पर आ गई थीं उर्फी जावेद, आने लगे थे आत्महत्या के ख्याल