'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की नई अंजलि भाभी ने कहा- 'दर्शकों की तालियों के साथ गालियों को भी स्वीकार करुंगी'
पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि अब इस शो में 'अंजली भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता नहीं दिखाई देंगी.

पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि अब इस शो में 'अंजली भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता नहीं दिखाई देंगी. नेहा मेहता की जगह अब एक्ट्रेस सुनयना फौजदार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'अंजली भाभी' के किरदार में नज़र आएंगी. सुनयना ने इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. सुनयना 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'लाल इश्क', 'बेलन वाली बहु' जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. हाल ही में सुनयना ने शो के बारे में बात की.
सुनयना ने बताया कि- 'इस शो के लिए पिछले कई महीनों से मेकर्स से बात हो रही थी मगर लॉकडाउन की वजह से शूटिंग में देर हो गई. मैंने इस शो के लिए 4 ऑडिशन और लुक टेस्ट दिए, तब जाकर मेरा शो में सिलेक्शन हुआ. कई राउंड्स क्लीयर करने के बाद,असित सर ने मुझे बताया कि मैं अंजलि मेहता के किरदार के लिए फाइनल कर ली गई हूं. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं अब इस शो का हिस्सा हूं.'
सुनयना ने आगे बात करते हुए कहा कि- 'नेहा मेहता पिछले 12 साल से इस शो का हिस्सा रहीं. उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है. मैं ये भी जानती हूं कि लोग मेरी तुलना पुरानी अंजली मेहता से जरूर करेंगे. ऐसे में मैं सिर्फ अपना बेस्ट देने के बारे में सोचूंगी. मैं दर्शकों से रिक्वेस्ट करुंगी कि वो मुझे ये मौका दें ताकि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर सकूं.'
सुनयना ने नेहा मेहता के बारे में बात करते हुए कहा कि- 'मुझे उनका काम काफी पसंद है. हालांकि हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई. उन्हीं की वजह से मुझे ये मौका मिला इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं. मैं इस शो में अपना बेस्ट दूंगी और दर्शकों की तालियों के साथ-साथ गालियों को भी स्वीकार करुंगी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

