बॉलीवुड की वर्सेटाइल सिंगर सुनिधि चौहान ने छोटी सी उम्र में ही अपनी अवाज से लोगों को हैरान कर दिया था. सुनिधि एक सिंगर होने के साथ-साथ एक फैशन आइकन भी है. सुनिधि आज इंडस्‍ट्री का जाना पहचाना नाम है. सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र से शुरू की थी. सुनिधि चौहन बचपन में स्टेज शोज में हिस्सा लिया करती थी. सुनिधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सबसे पहले उन्होंने एक जागरण में गाया था. माता के जगराते में दो गाने गाए थे. वहीं से लोगों को लगने लगा कि मुझे दूसरी जगहों पर भी गाना चाहिए.





सुनिधि चौहान ने बॉलीवुड में 16 साल की उम्र में फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' में गाना गया था. फिर उसके बाद सुनिधि ने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट लेडीज में अपनी जगह बनाई थी. आपको बता दें, सुनिधि चौहान ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी कर थी. लेकिन एक साल बाद दोनों का तलाक हो गया.





सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ. उनके बचपन का नाम निधि चौहान था. सुनिधि के पिता एक थिएटर पर्सनैलिटी थे, ऐसे में सुनिधि भी स्टेज शोज और सिगिंग कॉम्टीशन में हिस्‍सा लेने लगी थी. सुनिधि ने हिंदी के अलावा मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी गाने गाये हैं. सुनिधि ने 'कमली', 'पास बुलाती है', 'शीला की जवानी', 'कश्‍मीर मैं तू कन्‍याकुमार' जैसे कई सुपरहिट गाने गाये हैं. सुनिधि चौहान ने अपनी अनोखी आवाज से गायकी की दुनिया में खूब नाम कमाया है.