रणबीर-आलिया के बाद अब आथिया शेट्टी और केएल राहुल लेंगे सात फेरे, जल्द गूंजेगी सुनील शेट्टी के घर शहनाई!
हाल ही में बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे. अब खबर है एक्टर सुनील शेट्टी के घर भी शहनाई गूंजने वाली है.
![रणबीर-आलिया के बाद अब आथिया शेट्टी और केएल राहुल लेंगे सात फेरे, जल्द गूंजेगी सुनील शेट्टी के घर शहनाई! suniel shetty daughter athiya shetty to get married to kl rahul couple wedding details रणबीर-आलिया के बाद अब आथिया शेट्टी और केएल राहुल लेंगे सात फेरे, जल्द गूंजेगी सुनील शेट्टी के घर शहनाई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/42ec0006d4916c5ad0d6eb997050fa82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों शादी की शहनाई की गूंज सुनाई दे रही है. साल की शुरुआत में एक्ट्रेस मौनी रॉय, फिर फरहान अख्तर अपने लव पार्टनर संग शादी के बंधन में बंधे. हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी एक दूसरे का जिंदगीभर के लिए हाथ थामा. इस फेहरिस्त में एक और लव बर्ड्स का नाम जुड़ने जा रहा है.
खबर है कि फिल्म स्टार सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही क्रिकेटर केएल राहुल के नाम की मेहंदी अपने हाथों में सजाने वाली हैं. इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की रूमर्स तो पहले से ही थे. ये बात अलग है कि दोनों ने कभी इन बातों पर अपने बयान पर मुहर नहीं लगाई. अब कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल इसी साल शादी रचाने वाले हैं. इस बात की जानकारी दोनों के करीबी सूत्र ने दी है और बताया है कि दोनों इस साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों ने अपनी ग्रैंड इंडियन वेडिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी है.
View this post on Instagram
साउथ इंडियन रीति-रिवाज से करेंगे शादी !
सुनील शेट्टी मैंगलोर की टुलु भाषा बोलने वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दूसरी ओर केएल राहुल भी मैंग्लोर से हैं. ऐसे में ज्यादा उम्मीदें हैं कि दोनों दक्षिण पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे. इन खबरों से पहले हाल ही में आथिया ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था. केएल राहुल ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए 'लव यू' भी लिखा था. इसी के साथ दोनों ने अपने रिलेशनशिप को जगजाहिर भी कर दिया. दोनों कई बार साथ में नजर आते हैं. तो वहीं आथिया भी केएल राहुल के मैच देखने स्टेडियम में आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें-
सालों बाद फ्लाइट में टकराए ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा, एक्टर के इस काम की मुरीद हो गईं डिंपल गर्ल
34 साल पहले रणधीर कपूर की इस आदत से परेशान होकर अलग हो गई थीं बबीता, नहीं लिया तलाक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)