एक्सप्लोरर
जब मस्तानी बनकर आए Sunil Grover, घूंघट उठाते ही Ranveer Singh के उड़ गए होश
अवार्ड फंक्शन के होस्ट मनीष पॉल ने यहां रणवीर को बताया कि उनसे मिलने के लिए मस्तानी आने वाली हैं. बस फिर क्या था कुछ देर में सुनील ‘कस्तानी’ के गेटअप में सॉन्ग ‘मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई’ पर झूमते हुए स्टेज पर आ पहुंचे.
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) की कॉमेडी का आज हर कोई दीवाना है. सुनील का एक ऐसा ही कॉमिक अवतार आज से कुछ समय पहले एक अवार्ड फंक्शन में देखने को मिला था, जहां सुनील ने कस्तानी (मस्तानी की पैरोडी) का करैक्टर प्ले किया था. आपको बता दें कि इस अवार्ड फंक्शन में खुद रणवीर सिंह बतौर गेस्ट अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (Bajirao Mastani)को प्रमोट करने पहुंचे हुए थे.
अवार्ड फंक्शन के होस्ट मनीष पॉल ने यहां रणवीर को बताया कि उनसे मिलने के लिए मस्तानी आने वाली हैं. बस फिर क्या था कुछ देर में सुनील ‘कस्तानी’ के गेटअप में सॉन्ग ‘मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई’ पर झूमते हुए स्टेज पर आ पहुंचे. स्टेज पर जैसे ही रणवीर ने कस्तानी का घूंघट उठाया तो उनकी चीख निकल गई.
जिस पर रणवीर को लगभग छेड़ते हुए कस्तानी बने सुनील ग्रोवर कहते हैं, ‘लगता है आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई है’. सुनील की यह बात सुन वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. इसी बीच सुनील फिर एक सवाल करते हुए रणवीर से पूछते हैं, ‘कैसा लगा मेरा डांस’?.
इस सवाल के जवाब में रणवीर कुछ कह पाते इससे पहले ही शो के होस्ट मनीष पॉल कहते हैं,‘ तुम्हारा डांस देख ऐसा लग रहा था जैसे रजा मुराद मुजरा कर रहे हों’, इस बात को सुन वहां मौजूद लोग हंसी के मारे लोट-पोट हो जाते हैं. सुनील की इस बेहतरीन कॉमेडी से भरपूर वीडियो को अब तक 1.8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
इंडिया
Celebrities
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion