अवार्ड फंक्शन के होस्ट मनीष पॉल ने यहां रणवीर को बताया कि उनसे मिलने के लिए मस्तानी आने वाली हैं. बस फिर क्या था कुछ देर में सुनील ‘कस्तानी’ के गेटअप में सॉन्ग ‘मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई’ पर झूमते हुए स्टेज पर आ पहुंचे. स्टेज पर जैसे ही रणवीर ने कस्तानी का घूंघट उठाया तो उनकी चीख निकल गई.
जिस पर रणवीर को लगभग छेड़ते हुए कस्तानी बने सुनील ग्रोवर कहते हैं, ‘लगता है आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई है’. सुनील की यह बात सुन वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. इसी बीच सुनील फिर एक सवाल करते हुए रणवीर से पूछते हैं, ‘कैसा लगा मेरा डांस’?.
इस सवाल के जवाब में रणवीर कुछ कह पाते इससे पहले ही शो के होस्ट मनीष पॉल कहते हैं,‘ तुम्हारा डांस देख ऐसा लग रहा था जैसे रजा मुराद मुजरा कर रहे हों’, इस बात को सुन वहां मौजूद लोग हंसी के मारे लोट-पोट हो जाते हैं. सुनील की इस बेहतरीन कॉमेडी से भरपूर वीडियो को अब तक 1.8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.