इन दिनों उनका जबरदस्त कॉमेडी करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए कुछ सालों पहले अपनी फिल्म ट्यूबलाइट को प्रमोट करने आए सलमान खान और सोहेल खान के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. सुनील की मिमिक्री देखते हुए हॉट सीट पर बैठे सलमान खान हंस-हंसकर बेहाल हो जाते हैं. इस गेम शो का पहला सवाल तो और भी मजेदार होता जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई व्यक्ति हंस पड़ता है.
अमिताभ बच्चन के अंदाज़ में सुनील सलमान और सोहेल से सवाल पूछते हैं-शाहरुख खान फैन और सलमान खान ट्यूबलाइट बना चुके हैं तो अब आमिर खान किस घरेलू वस्तु पर बना सकते हैं और उसका टाइटल क्या होगा?ऑप्शन हैं-माइक्रोवेव, मिक्सर जूसर, ट्रिमर या पॉपकोर्न मेकर. सलमान इसका जवाब देते हुए कहते हैं ट्रिमर जो कि सही साबित होता है और बदले में धनराशि के तौर पर सलमान को मिलते हैं 10 रुपए.