मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब तक अपने अलग-अलग अंदाज़ से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर चुके हैं. वहीं सुनील के फैंस काफी समय से टीवी पर उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी कारण सुनील बहुत जल्द स्टार भारत पर अपना नया कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' लेकर आ रहे हैं.


अब हाल ही में सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में सुनील बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का एक सीन करते हुए नज़र आ रहे हैं.





आपको बता दें कि हाल ही में ये वीडियो सुनील ग्रोवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'लंबे समय के गैप के बाद सेट पर आना. बहुत मज़ा आया. उन फिल्मों को सेलीब्रेट करते हुए जिन्हें हम बहुत पसंद करते हैं. गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के सेट से. ये हैं सिमरन, संकेत भोसले.'


वायरल हो रहे इस वीडियो में सुनील ग्रोवर किंग खान की नकल करते हुए नज़र आ रहे हैं और उनकी ब्लॉक बस्टर फिल्म 'दिलवाले वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का आइकॉनिक सीन कर रहे हैं. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर के साथ मशहूर कॉमेडिन संकेत भोसले 'सिमरन' यानि काजोल की एक्टिंग कर रहे हैं. बात करें सुनील ग्रोवर के आने वाले शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' की तो इस शो में सुनील और संकेत के अलावा शिल्पा शिंदे, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा, सिद्धार्थ सागर, परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकर दिखाई देंगे. ये शो 31 अगस्त से रात 8 बजे स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा.