तांडव के बाद अब सुनील ग्रोवर ने जाट आंदोलन पर लॉन्च किया गाना, 'मट्टी मिल गई' हो रहा है वायरल
अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' टाइटल का एक गाना लॉन्च किया है. यह गीत हिंसक जाट आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2016 में हरियाणा के लोगों ने क्या खोया, इसकी याद दिलाता है.
![तांडव के बाद अब सुनील ग्रोवर ने जाट आंदोलन पर लॉन्च किया गाना, 'मट्टी मिल गई' हो रहा है वायरल Sunil grover lanches song on jaat movement mitti mil gyi goes viral over social media तांडव के बाद अब सुनील ग्रोवर ने जाट आंदोलन पर लॉन्च किया गाना, 'मट्टी मिल गई' हो रहा है वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/23065743/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' टाइटल का एक गाना लॉन्च किया है. यह गीत हिंसक जाट आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2016 में हरियाणा के लोगों ने क्या खोया, इसकी याद दिलाता है. सुनील ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' सॉग ऐसा सॉग है, जो याद दिलाता है कि 2016 में हरियाणा हार गया और हर दंगे में हम क्या हारे. "
गीत आगामी डॉक्यूमेंट्री, चीर हरण में शामिल है, जो 2016 के आरक्षण विरोध के बारे में है. सुनील ने एक बयान में कहा कि, "यह गीत मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं हैं यह गीत याद दिलाता है कि जीवन इतना चंचल है और मानवीय संघर्ष बिना किसी वापसी के एक परिवार को परेशान कर सकता है. "
View this post on Instagram
"इस खूबसूरत गीत को लॉन्च करने के लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं, जो डॉक्यूमेंट्री 'चीर हरण' की भावनाओं के साथ गूंजता है. मैं इस त्रासदी में पीड़ित सभी लोगों के लिए प्यार, शक्ति और शांति की कामना करता हूं. " सॉन्ग 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील ने हाल ही में अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई वेबसेरीज़ 'तांडव' में रोल प्ले किया है. वे फिलहाल इस सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हालांकि, इस सीरीज को लेकर नया विवाद भी खड़ा हो गया है. मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है. बवाल बढ़ता देख इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है. बता दें कि इस सीरीज को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन भी जारी है.
ये भी पढ़ें:
In Pics: शादी की खबरों के बीच मौनी रॉय की दुबई से ऐसी तस्वीरें आई सामने, हो रही हैं वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)