आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुनील ग्रोवर के एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक अवार्ड्स फंक्शन का है. इस शो में सुनील ग्रोवर ‘रुक रुक खान’ बनकर शाहरुख़ की मिमिक्री करते नज़र आए थे.
शो में एंट्री करते ही सुनील, ‘जब तक है जान‘ की पैरोडी कविता पढ़ते हैं जो इस प्रकार है, ‘मेरे फटे कपड़ों की गठरियां, मेरे हाथों में फंसी मठरियां, तेरी सुबह की हरकतें ऑन रेल की पटरियां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान’. सुनील की यह कविता सुन शो में मौजूद लोग हंसी के मारे लोट-पोट हो जाते हैं. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं.
सुनील हाल ही में विवादास्पद वेब सीरीज ‘तांडव’ में भी नज़र आए हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि भले ही वेबसीरीज ‘तांडव’ की आलोचना हो रही हो, लेकिन इसमें सुनील ग्रोवर के करैक्टर ‘गुरपाल चौहान’ की जमकर तारीफ हो रही है.