क्या फिर कपिल शर्मा के साथ वापसी कर सकते हैं सुनील ग्रोवर? खुद दिया सवाल का जवाब
सुनील ग्रोवर अपने आने वाले शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सुनील ग्रोवर अपने शो की सैलेरी कट करके दान भी करेंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचना होगा.
![क्या फिर कपिल शर्मा के साथ वापसी कर सकते हैं सुनील ग्रोवर? खुद दिया सवाल का जवाब Sunil Grover said this to Kapil Sharma, praising his Gangs of Filmistan show क्या फिर कपिल शर्मा के साथ वापसी कर सकते हैं सुनील ग्रोवर? खुद दिया सवाल का जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/26130726/sunil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी इंडस्ट्री की गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर जब कपिल शर्मा शो से अलग हुए थे तो उसके बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को कई शो में देखा गया था. वहीं शो छोड़ने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया. सुनील ग्रोवर जल्द ही एक नया शो लेकर आ रहे है जिसका नाम है गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान. इस शो में सुनील ग्रोवर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के साथ नजर आएंगे.
View this post on InstagramTimes to wear a mask. Always. @swapnilmpawar interesting ????
सुनील ग्रोवर इस शो को लेकर काफी एक्साइडेट है और ये उनका टीवी पर कमबैक शो है. इसमें सुनील ग्रोवर के साथ और भी जाने माने कॉमेडियन नजर आएंगे. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है जो कि लोगों को काफी पसंद आया. साथ ही सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ काम करने को लेकर एक टिप्णी भी दी है.
सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करने के सवाल पर कहा कि- 'अगर किस्मत में मेरा और कपिल शर्मा का साथ काम करना लिखा होगा तो हम जरूर करेंगे. अभी हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं था. मैं दोबारा गुत्थी नहीं बनना चाहता हूं. जब भी मेरा नया शो आता है तो लोग अक्सर कपिल शर्मा के बारे में पूछते हैं. हम कभी-कभी एक दूसरे से बात करते हैं. मैंने जब से शो छोड़ा है, तब से काफी वक्त बीत गया है. वक्त काफी चीजें बदल देता है.'
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए अपनी फीस में कटौती की है और कहा हां...मुझे लगता है कि अभी जो सिचुएशन है इसमें हमें पे कट लेना होगा. हमें दूसरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचना होगा. मैंने फैसला किया है कि इस शो से होने वाली कमाई को मैं दान में दूंगा.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)