सुनील ग्रोवर ने डंडे से कूट-कूटकर धोया लैपटॉप और डॉक्यूमेंट्स, 'गोपी बहू' के चक्कर में बने 'टोपी बहू'
सुनील ग्रोवर का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो टोपी बहू बने नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर लैपटॉप धुलते और उसे सुखाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![सुनील ग्रोवर ने डंडे से कूट-कूटकर धोया लैपटॉप और डॉक्यूमेंट्स, 'गोपी बहू' के चक्कर में बने 'टोपी बहू' Sunil grover turns topi bahu and recreates the iconic laptop washing scene सुनील ग्रोवर ने डंडे से कूट-कूटकर धोया लैपटॉप और डॉक्यूमेंट्स, 'गोपी बहू' के चक्कर में बने 'टोपी बहू'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16014400/Sunil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की कॉमेडी का कोई जवाब नहीं है. अपनी कॉमेडी के चलते सुनील ग्रोवर सभी के दिलों पर राज करते हैं. ये ही नहीं हर बार दर्शकों और फैन्स को अपने नए-नए कॉमिडी अवतारों से हमेशा ही चौंका देते हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सुनिल ग्रोरव का एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
हाल ही में सुनिल ग्रोवर ने अपने नए कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टीवी पर जबरदस्त वापसी की है. अब सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो टोपी बहू बने नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो टोपी बहू बनकर लैपटॉप धोते और उसे सुखाते हुए नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर का यह वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे अबतक 44 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
View this post on InstagramTopi Bahu . Ghar ke kaam karegi aaj raat 8baje @starbharat par
सुनील ग्रोवर इस वीडियो में पिंक साड़ी पहने पूरी तरह से बहुरानी का रूप अपनाए हुए हैं. सुनिल ग्रोवर टोपी बहू बनकर लैपटॉप को ब्रश से धो रहे हैं और फिर उसके बाद लैपटॉप को कूटते दिख रहे हैं. ये ही नहीं टोपी बहु डॉक्यूमेंट्स को ब्रश से रगड़कर धो देते हैं. इस वीडियो में टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' का म्यूजिक बैकग्राउंड में बजता सुनाई दे रहा है.
Topi Bahu! Ghar ke kaam karegi aaj raat 8 baje @StarBharat par . pic.twitter.com/1daXwnm9vv
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 15, 2020
इस वीडियो को देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि सिलेब्रिटीज भी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे है. आपको बता दें, यूलिया वंतूर ने तो वीडियो पर कॉमेंट किया कि सुनील को अब उनका लैपटॉप कभी नहीं मिलेगा. उन्होंने लिखा, 'सुनील ग्रोवर कितने मेहनती और डेडीकेटेड इंसान हो. अब तुम मेरा लैपटॉप कभी नहीं देख पाओगे.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)