(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रोजेक्ट सेलेक्शन पर बोले सुनील ग्रोवर- ऐसी चीजें चुनता हूं जो मुझे सोने न दें
अभिनेता सुनील ग्रोवर ने 'सनफ्लावर' में अपनी भूमिका के लिए लगभग 8.1 किलो वजन कम किया है. उनकी ये थ्रिलर सीरीज जल्द रिलीज हो जाएगी.
अभिनेता सुनील ग्रोवर ने 'सनफ्लावर' में अपनी भूमिका के लिए लगभग 8.1 किलो वजन कम किया है. उनकी ये थ्रिलर सीरीज जल्द रिलीज हो जाएगी. सुनील ने अपनी नई परियोजना के बारे में वादा करते हुए कहा ''यह 'तांडव' या इससे पहले की किसी भी चीज के साथ मैंने जो किया है, उससे बहुत अलग है. एक प्रोजेक्ट चुनते समय, मैं यह तय करता हूं कि मैं ऐसी चीजें चुनूं जो मेरी नींद उड़ा दें और शूटिंग से कुछ दिन पहले मुझे सोने न दें, और फिर मेरा काम धमाकेदार होता है.''
अपने चरित्र सोनू को 'रोमांचक' बताते हुए, सुनील ने बाकी कलाकारों के बारे में कहा, "हमें रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मुकुल चड्ढा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकारों में कुछ जबरदस्त कलाकार मिले, साथ ही मेरे निर्देशक विकास बहल ने बहुत ही जबरदस्त काम किया है.
शो में राधा भट्ट, आशीष कौशल, शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना भी शामिल हैं. सीरीज मुंबई में एक मध्यवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी की कहानी बताती है जिसे सनफ्लावर कहा जाता है, जिसमें विचित्र चरित्र हैं.
रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड गुड कंपनी द्वारा निर्मित, श्रृंखला विकास बहल द्वारा लिखी गई है और राहुल सेनगुप्ता और बहल द्वारा सह-निर्देशित है. यह 11 जून से जी 5 पर स्ट्रीम होगा.
सुनील जल्द ही आगामी कॉमेडी शो 'हंसी तो फंसे' में दिखाई देंगे, जहाँ 10 कॉमेडियन एक दूसरे को हंसाने की कोशिश करते हुए एक घर में बंद हो जाएंगे. उनके लिए ना हंसना चुनौती है और आखिरी तक प्रतियोगी जो बिना हंसे रहेगा , वह शो जीतेगा.
शो के बारे में सुनील ने कहा, "शो का प्रारूप अलग है और इसमें एक ऐसा मानसिक तंत्र है, जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सोचा था."