Rihanna पर बरसे रामायण के 'लक्ष्मण' Sunil Lehri, गुस्से में कहा- हम खुद सुलझा लेंगे अपनी समस्या
पिछले करीब ढाई महीनों से ज्यादा वक्त से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से ये मुद्दा विदेशों में भी बड़ी चर्चा का हिस्सा बन चुका है. कई विदेशी हस्तियां ना सिर्फ किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं बल्कि देश के अंदर भी लगातार इसे लेकर बयानों का दौर जारी है.
पिछले दिनों हॉलीवुड की पॉपुलर पॉप स्टार रिहाना ने एक ट्वीट किया था कि लोग किसान आंदोलन के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. इसके बाद से देश की अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. ज्यादातर स्टार्स ने भारत सरकार के समर्थन में ट्वीट किया था और रिहाना के बयान को प्रोपेगेंडा का हिस्सा कहा था.
किसी विदेशी को हक नहीं हमारे मामले में बोलने का - सुनील
वहीं इस पूरे प्रकरण के बीच मशहूर टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने रिहाना को आड़ेहाथों लिया है. सुनील लहरी ने रिहाना के ट्वीट को लेकर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें करारा जवाब भी दिया है. इसे लेकर सुनील लहरी ने लिखा कि रिहाना या किसी भी विदेशी शख्स को हमारे देश के आंतरिक मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है. किसानों का आंदोलन हमारे देश का निजी मुद्दा है. भारत के लोग अपनी परेशानियों को खुद से हल करने में सक्षम हैं.
अरुण गोविल ने भी की नाराजगी जाहिर इसके अलावा रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अरुण गोविल ने सख्त नाराजगी जताई थी. उन्होंने इस पूरी घटना को शर्मनाक कहते हुए इसे विदेशी ताकतों का घातक एजेंडा बताया था.Rihanna ya Kisi Aur videshi ya desh ko Hamare Desh Ke Kisan Andolan ya Kisi bhi mamle Mein dakhal dene ka koi Hak Nahin Hai, Desh Saksham hai apni problem ko solve karne ke liye
— Sunil lahri (@LahriSunil) February 6, 2021
ये भी पढ़ें-