रामानंद सागर के शो 'रामायण' की एक बार फिर टीवी पर वापसी हुई है. 'रामायण' का रिटेलीकास्ट इन दिनों स्टार प्लस हो रहा है. ऐसे में 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. अभिनेता पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर शो की शूटिंग से जुड़ी यादें फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं. अब सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि किस तरह राम और कुंभकर्ण के युद्ध का सीन शूट किया गया था.


वीडियो में सुनील लहरी कहते हैं, ''कल का एपिसोड आप लोगों ने देखा होगा. कल के एपिसोड में कुंभकर्ण और रामजी के बीच में युद्ध होता है. उस युद्ध में कुंभकर्ण की मृत्यु हो जाती है. जब रामजी अपना तीर चलाते हैं तो कुंभकर्ण के शरीर का एक-एक अंग कटकर गिरता है.. हाथ जैसे अलग गिरते हैं. धड़ अलग गिरता है और गर्दन अलग गिरती है. ये सारे के सारे इफेक्ट्स उस वक्त क्रोमा में किए गए थे. क्रोमा इतनी खूबसूरत चीज है कि मैं आपको बता नहीं सकता हूं. अगर मेरे शरीर में बीच-बीच में ब्लू या फिर ग्रीन कलर की पट्टी लगा दें, तो मेरा शरीर भी आपको हिस्सों में कटा हुआ दिखेगा. इस तरह का कुछ इफेक्ट्स क्रिएक्ट किया गया था उसमें''.





सुनील लहरी ने आगे बताया, ''इस सीन को शूट करने के लिए एक मोल्ड बनाया गया था सिर का, जो बिलकुल कुंभकर्ण के सिर से मिलता जुलता था. और जो हाथ बनाए गए थे वो प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने थे. जो हाथों के गिरने का शॉट था..वो प्लास्टर ऑफ पेरिस के बने हाथों के गिरने का शॉट था. और जब उनका धड़ गिरता है अलग कट करकर..वो भी मोल्ड ही बनाया गया था, जिसे गिराया गया था.


अभिनेता वीडियो में आगे बताते हैं, ''उस दौरान बहुत ही दिलचस्प पोर्शन था सिर का था. आपने नोटिस किया होगा कि जब सिर पानी में गिरता है तो स्प्लैश भी होता है. ऐसा करने के लिए एक पानी का टैंक लिया गया था जिस पर क्रोमा लगाया गया था. इसके बाद सिर के मोल्ड को मुकुट पहनाकर पानी में फेंका गया था.''


ये भी पढ़ें:


VIDEO: पत्नी अंकिता के साथ रोमांटिक डांस करते मिलिंद सोमन का वीडियो वायरल, बारिश का मजा लेता दिखा कपल


Video: सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को पायल रोहतगी ने बताया मर्डर, सायकायट्रिस्ट पर लगाए गंभीर आरोप