'रामायण' के लक्ष्मण ने दिखाया दारा सिंह ने मिला हुआ खास गिफ्ट, साथ ही सुनाया दिलचस्प किस्सा
सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है.
नई दिल्ली: इस वक्त 'रामायण' का रिटेलीकास्ट स्टार प्लस हो रहा है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी शो से जुड़े दिलचस्प किस्से फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. अब सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'रामायण' में हनुमान का रोल अदा करने वाले दिवंगत अभिनेता दारा सिंह से मिले एक खास गिफ्ट के बारे में बताया है.
सुनील लहरी ने हाल ही में दिखाए गए 'रामायण' के एक एसपिड के बारे में बात करते हुए कहा कि हाय फ्रैंडस, कल के एपिसोड में आप लोगों ने देखा होगा कि किस तरह अंगद सिंहासन से नीचे उतरते हैं, वो भी क्रोमा में किया गया था. वो रावण का मुकुट हम लोगों की तरफ फेंकते हैं वो सीन भी क्रोमा में ही शूट किया गया था.
सुनील लहरी ने आगे कहा कि इसके अलावा मैं एक और बात आप लोगों से शेयर करना चाहता हूं. जो बात मैंने पहले कही है लेकिन इस बार थोड़ा डिटेल में शेयर करना चाहता हूं. दरअसल, हम लोग केन्या गए थे. पहली बार हिंदुस्तान से बाहर जाने का मौका मिला था 'रामायण' के सिलसिले में. वैसे तो मैं विदेश गया हुआ हूं. लेकिन 'रामायण' के सिलसिले में पहली बार गया था. बहुत खूबसूरत जगह थी नैरोवी. बहुत मजा आया बहुत अच्छा मौसम था. वहां पर मैं और दारा सिंह जी शॉपिंग के लिए गए थे. जहां उन्होंने मेरे को ब्रीफकेस दिलवाया था. सुनील लहरी ने वीडियो में उस ब्रीफकेस को भी दिखाया जो उन्हें दारा सिंह द्वारा गिफ्ट में मिला था.
अभिनेता ने बताया कि जब हम शॉपिंग करने गए और ब्रीफकेस लेकर बाहर निकले. दारा सिंह लंबे चौड़े आदमी थे तो वह थोड़ा आगे निकल गए और मैं थोड़ा पीछे रह गया. तभी किसी ने ब्रीफकेस देखकर सोचा कि बहुत कुछ सामान है. कोई ब्रीफकेस खींचकर भागा. तभी मैंने चोर..चोर..करके आवाजें दीं..वह दारा जी के बगल से निकल रहा था. तभी दारा जी ने उसे पीछे से पकड़ा और हवा में उड़ा दिया. जैसे रुस्तमे जहां करते थे. ये ब्रीफकेस मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि दारा सिंह जी ने मुझे गिफ्ट किया था. ये मेरे लिए बहुमुल्य है मैं इसे जिंदगी भर संभाल कर रखूंगा..
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें समर्पित हुई एक वेबसाइट, पॉजिटिविटी फैलाने का करेगी काम