देश में कोरोना संकट लगातार बड़ा होता जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह तरह के बयान सामने आते रहे हैं. कई सेलिब्रिटिज ने भी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है तो कई बार विवादित बयान भी सामने आए हैं. हाल में कमीडियन सुनील पाल ने डॉक्टर्स को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. सुनील पाल ने डॉक्टर्स को राक्षस और चोर तक कह दिया था। इसके बाद सुनील पाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं और उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था. वहीं केस दर्ज होने के बाद सुनील पाल बैकफुट पर आ गए हैं और उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. सुनील पाल ने माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
सुनील पाल पर मानहानि का केस
दरअसल सुनील पाल के खिलाफ इसे लेकर मानहानि का केस दर्ज कराया गया था. जिसके बाद अपने बयान को लेकर अब सुनील पाल माफी मांगते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर माफी मांगी है. साथ ही कॉमेडियन ने अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ, एम्स डॉक्टर्स असोसिएशन, सीएम महाराष्ट्र को भी टैग किया है.
डॉक्टर्स पर की थी विवादित टिप्पणी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सुनील पाल ने कहा था कि ज्यादातर डॉक्टर चोर हैं और वो गरीब मरीजों का खयाल नहीं रखते। जिसके बाद अंधेरी पुलिस ने एक डॉक्टर की शिकायत के आधार पर सुनील पाल के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं केस दर्ज होने के बाद अपने एक बयान में सुनील पाल माफी मांगते दिखे. उन्होंने कहा कि मैंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी। अगर किसी को इस वीडियो में कही बातों से ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं. डॉक्टरों को भगवान माना जाता था। हालांकि, इस मुश्किल दौर में गरीब लोगों को सताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की मुश्किलें बढ़ी, शादी में भीड़ इकट्ठा करने पर पुलिस ने दर्ज किया केस
जब मलाइका के बेटे ने उनसे रखी थी स्वादिष्ट खाना बनाने की मांग, ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब