Sunil Shetty Reaction After Watching Ranveer Singh And Deepika Padukone 83: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 83 (83 Movie Release Date) बॉक्स ऑफिस पर 24 दिसंबर को दस्तक देने जा रही है. फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. इसके साथ ही शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.


हालांकि इस फिल्म की प्रीमियर (83 Premiere) हो चुका है जिसमें कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. बॉलीवुड की दिग्गज (Bollywood Celebs) हस्तियां लगातार फिल्म को लेकर कमेंट भी कर रही है. अब कबीर खान (Kabir Khan Movie 83) निर्देशित फिल्म 83 को देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty Reaction) ने अपना रिएक्शन दिया है. सुनील शेट्टी के रिएक्शन की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. सुनील (Sunil Shetty Tweet On 83) ने ट्वीट कर 83 पर अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर की है. 


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone Movie) की फिल्म के बारे में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty Post) ने लिखा- रणवीर सिंह (Ranveer Singh in 83) की फिल्म 83 देखने गया था मैं. लेकिन वो तो उस फिल्म में कहीं भी नहीं दिखे. कपिल देव (Kapil Dev) थे सिर्फ पर्दे पर. बेहद ही शानदार ट्रांसफॉर्मेशन. कोई सीमा नहीं है मेरे हैरान रहने की. रोंगटे खड़े हो गए 83 को देखकर. शानदार एक्टिंग और भावनाओं का जादू इस तरह से चल गया कि रोमांच से अब भी कांप रहा हूं और अभी भी आंखें नम हैं. आगे सुनील शेट्टी (Sunil Shetty Tweet) ने लिखा- पूरी तरह से भरोसे की बात है और एकदम ये वही है. कबीर खान की अच्छाई, उनकी स्टोरी पर यकीन और उनके सीन्स और पात्रों की ताकत ने मेरा दिल जीत लिया.






साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और वर्दा नाडियाडवाला (Warda Nadiadwala) को इस प्रोजेक्ट का पूरा समर्थन एक तरह से व्यक्तिगत कहानी है. आंसू एकदम असली हैं. दरअसल 83 फिल्म (83 Movie) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh In Kapil Dev Role) कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. तो वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev Wife) की पत्नी यानी रोमी देव (Romi Dev) की भूमिका में दिखाई देंगी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ( Ranveer Singh And Deepika Padukone Upcoming Movie 83) की अपकमिंग फिल्म 83 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 3डी में रिलीज किया जाएगा.