Ahan Shetty Tania Shroff Wedding Rumours: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तड़प (Tadap) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अहान शेट्टी (Ahan Shetty First Movie) अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ-साथ इन दिनों खूब लव लाइफ को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. अहान शेट्टी (Ahan Shetty Girlfriend) हमेशा से अपनी लव लाइफ को लेकर ओपन रहे हैं. अहान और उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है, यही कारण है कि कुछ दिनों पहले उनकी शादी की अफवाहें खूब सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. 


'तड़प' के एक्टर अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की अफवाहों को लेकर कहा इनमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. अहान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया फिलहाल उनका फोकस पूरी तरह से करियर पर है और वह अपनी दूसरी फिल्म को लेकर काम कर रहे हैं. अहान (Ahan Shetty Movies) ने साथ ही कहा, अगर उन्हें लगेगा कि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताना चाहिए तो वह जरूर बताएंगे.  






ये भी पढ़ें: 'बागी' फिल्म से Salman Khan के साथ डेब्यू करने वाली Nagma का बदला रूप, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग


अहान शेट्टी (Ahan Shetty Marriage) ने साथ ही कहा, 'मैं कभी कुछ नहीं छिपाता, मैं ईमानदार रहा हूं. कभी-कभी इस तरह के आर्टिकल आते हैं, यह ठीक नहीं हैं, लेकिन आप उन्हें कंट्रोल भी नहीं कर सकते हैं, अगर आप चाहते हैं आपकी ऑडियंस आपसे तब प्यार करे जब ऑप स्क्रीन पर परफॉर्म कर रहे हैं तो आपको उनसे सच्चा रहना होगा, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी. मुझे मेरी शादी की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, इनमें कोई सच्चाई नहीं है. कोई शादी नहीं हो रही है, अभी मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं और अगली कुछ फिल्मों के लिए ट्रेनिंग ले रहा हूं.' 


ये भी पढ़ें: South Movies Bollywood Remake: Allu Arjun की फिल्म समेत इन 7 साउथ ब्लॉकबस्टर्स का बनेगा रीमेक, मास्टर को नया अंदाज देंगे Salman Khan !