गदर(Gadar Movie) यानी भारतीय सिनेमा की एतिहासिक फिल्म जिसके गानों से लेकर संवाद तक लोगों की जुबान पर ऐसे चढ़े कि आज तक उनका स्वाद कायम है. 15 जून, 2001 को रिलीज फिल्म गदर को पूरे 20 साल हो गए हैं लेकिन इसे देखकर दर्शकों का मन अब तक नहीं भरा है. सकीना बनीं अमीषा पटेल(Ameesha Patel) की मासूमियत और ट्रक ड्राइवर तारा के किरदार में सनी देओल(Sunny Deol) को भला कौन भुला सकता है. यूं तो ये पूरी फिल्म ही आइकॉनिक है लेकिन इसका हैंडपंप वाला सीन आज भी खूब रीक्रिएट किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन को लिखने के दौरान निर्देशक अनिल शर्मा(Anil Sharma) के दिलों दिमाग में क्या चल रहा था. 20 साल पूरे होने पर खुद निर्देशक अनिल ने इस बारे में बताया है. 


जबरदस्त हिट हुआ था हैंडपंप को उखाड़ने वाला सीन
इंटरवल के बाद फिल्म में तारा सिंह(सनी देओल) के पाकिस्तान पहुंच जाने की कहानी को दिखाया जाता है. जहां वो अपनी पत्नी(अमीषा पटेल) को लेने जाते हैं. जहां उससे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए जाते हैं लेकिन जब हिंदुस्तान मुर्दाबाद कहने को कहा जाता है तो तारा सिंह का खून खौल उठता है और वो अशरफ अली(अमरीश पुरी) को मारने के लिए हैंडपंप तक उखाड़ देता है. ये सीन इतना हिट हुआ कि आज 2 दशक बाद भी इसे खूब रीक्रिएट किया जाता है. इमोशन से भरपूर ये सीन जब निर्देशक अनिल शर्मा लिख रहे थे तो उनके मन में भी भावनाओं का सैलाब उमड़ रहा था. 




सीन लिखते वक्त क्या सोच रहे थे अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर बताया है कि जब वो इस सीन को लिख रहे थे तो उन्हें लग रहा था कि वो पूरे बिल्डिंग ही अशरफ अली पर फेंक दें लेकिन वो मुमकिन नहीं था लिहाजा उन्होंने हैंडपंप का इस्तेमाल सीन में किया. क्योंकि इस सीन में भावनाएं ही कुछ ऐसी थी कि देश के खिलाफ कुछ सुनकर किसी का भी खून खौल उठे. 


ये भी पढ़ेंः जब प्रेग्नेंट थीं Neena Gupta तो Satish Kaushik ने जताई थी अभिनेत्री से शादी की इच्छा, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा