बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का रिलेशनशिप से किसी से छुपा नहीं है. दोनों ने 'अर्जुन', 'मंजिल-मंजिल', 'आग का गोला', 'गुनाह' और 'नरसिम्हा' जैसी हिट फिल्में दी हैं. उस दौरान तमाम अखबारों और मैगजीन में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का रिलेशनशिप को लेकर हैडिंग बनती थी. दोनों एक-दूसरे प्यार करते थे. हालांकि उस वक्त दोनों की शादी हो चुकी थी. 


डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं, लेकिन कानूनी तौर पर उनकी पत्नी थी. सनी देओल की एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अमृता सिंह ने सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के रिलेशनशिप में रहने की पुष्टि भी की. अमृता सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह दोनों रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे के साथ खुश हैं. 


ट्विंकल खन्ना कहती थी छोटे पापा


इसके बाद कई खबरें ऐसी आई कि डिंपल और सनी रिलेशनशिप में खुश थें और डिंपल की बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना सनी देओल  को 'छोटे पापा' भी कहते थे. साल 2009 में जब डिंपल की बहन सिंपल कपाड़िया का निधन हुआ, तो सनी देओल उस वक्त डिंपल कपाड़िया का सहारा बने और उनके साथ खड़े रहे. इस पर खबरें आई की सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने सीक्रेट मैरिज कर ली है. 


डिंपल कपाड़िया को पत्नी बताते थे सनी


कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि फिल्मी पार्टियों और सोशल गेदरिंग के दौरान सनी डिंपल को अपनी पत्नी बताते थे. लेकिन सनी देओल पत्नी से अलग नहीं हुए. उनहोंने अन्य लवर्स की तरह अफेयर को सीक्रेट रखने का फैसला किया. इसके बाद खबरें आईं कि दोनों का रिलेशनशिप टूट गया है. लेकिन 11 साल बाद किसी ने कहा कि दोनों अभी तक रिलेशनशिप में है और एक-दूसरे बेहद प्यार करते हैं.


साल 2017 में वायरल हुआ वीडियो 


किसी ने सितंबर 2017 में दोनों का एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया और सनी देओल एक-दूसरे हाथ पकड़े बैठे हुए दिखाई दिए. दोनों साथ में मोनाको में हॉलीडे सेलिब्रेट कर रहे थे.


ये भी पढ़ें-


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में पूरे हुए 52 साल, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी


गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के लिए अर्जुन कपूर ने खर्च किए 23 करोड़ रुपए, जानिए किस चीज पर किया इतना खर्चा