Sara Ali Khan की मम्मी से लेकर Akshay Kumar की सासू मां के साथ खूब जुड़ा बर्थडे ब्वॉय Sunny Deol का नाम, आज भी खूब होती है चर्चा
सनी देओल (Sunny Deol) ने 1984 में बेताब फिल्म से डेब्यू किया था.ये एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें सनी की हीरोईन थीं अमृता सिंह (Amrita Singh).
![Sara Ali Khan की मम्मी से लेकर Akshay Kumar की सासू मां के साथ खूब जुड़ा बर्थडे ब्वॉय Sunny Deol का नाम, आज भी खूब होती है चर्चा Sunny deol birthday know about Sunny Deol's affair with Amrita Singh and Dimple Kapadia Sara Ali Khan की मम्मी से लेकर Akshay Kumar की सासू मां के साथ खूब जुड़ा बर्थडे ब्वॉय Sunny Deol का नाम, आज भी खूब होती है चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/ec91aab400969ae460f5323c1fb1b8ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Birthday Special: आज भी बॉलीवुड में एक्शन की बात हो या फिर एक्शन हीरो की. सनी देओल (Sunny Deol) का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. भले ही आज फिल्मों में एक्शन करने का तौर तरीका पूरी तरह से बदल चुका हो लेकिन फिर भी सनी सभी की पहली पसंद हैं. सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी फिल्मों से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक की चर्चा खूब हो रही है. अब जब पर्सनल लाइफ की बात आए तो इनके लव अफेयर के चर्चे कैसे ना हो. सनी देओल (Sunny Deol) यूं तो फिल्मों में हीरोईन संग इश्क करने से शर्माते थे लेकिन उनका नाम अपने जमाने की दो मशहूर हीरोईनों से जुड़ा. वो थीं अमृता सिंह (Amrita Singh) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia).
सनी के इन अफेयर के आज भी होते हैं चर्चे
सनी देओल ने 1984 में बेताब फिल्म से डेब्यू किया था. ये एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें सनी की हीरोईन थीं अमृता सिंह. सनी और अमता की जोड़ी को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया. कहानी भी दमदार थी लिहाजा फिल्म जबरदस्त हिट हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के खत्म होने तक दोनों एक दूसरे की प्यार की गिरफ्त में आ चुके थे. आलम ये था कि अमृता सनी से शादी भी करना चाहती थीं लेकिन जब अमृता को सनी की शादी की बात पता चली तो वो पूरी तरह से टूट गई थी. सनी फिल्मों में आने से पहले ही शादीशुदा थे लेकिन डेब्यू के लिए उन्होंने ये बात छिपाई थी. सनी की पत्नी पूजा को तब लंदन भी भेज दिया गया था जिनसे मिलने सनी अक्सर लंदन जाते थे. लेकिन जब अमृता ने छानबीन की तो सच्चाई का पता चला और उसके बाद उन्होंने सनी से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए.
डिंपल कपाड़िया से भी खूब जुड़ा नाम
बेताब के बाद सनी देओल इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गए. लेकिन अमृता सिंह से रिश्ता टूटने का दुख भी उन्हें था. लेकिन सभी को आगे बढ़ना था. बेताब के बाद 1984 में सनी की एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका टाइटल था मंजिल मंजिल. इस फिल्म में उनके साथ थीं डिंपल कपाड़िया. उस वक्त अमृता से दूर होकर जहां सनी अकेले थे तो वहीं डिंपल भी राजेश खन्ना से अलग हो चुकी थीं. लिहाजा इन दोनों की नजदीकियों की खबरें आने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त डिंपल और सनी का काफी स्ट्रॉन्ग अफेयर था लेकिन फिर किन्हीं कारणों से दोनों अलग हो गए. 2017में एक वीडियो भी काफी वायरल हुई थी जिसमें लंदन में मौजूद सनी डिंपल कपाड़िया के साथ स्टेशन पपर बैठे नजर आए थे. उस वक्त भी दोनों के अफेयर की चर्चा खूब हुई.
ये भी पढ़ेंः Throwback Photo: Sanjay Datt की बेटी Trishala ने Neetu Kapoor के साथ शेयर की बचपन की फोटो, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
ये भी पढ़ेंः करवाचौथ के मौके पर पति के साथ रिश्तों पर पहली बार संभावना सेठ ने किया खुलासा, बोलीं- घर के अंदर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)