बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इन दिनों भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई हो लेकिन आज भी अमीषा पटेल को अपनी दूसरी सुपरहिट फिल्म गदर के लिए याद किया  जाता है. अमीषा पटेल ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने फिल्मी करीयर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म हिट होने के बाद अमिषा पटेल का नाम काफी मशहूर हो गया था. जिसके बाद उनको साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' में लीड रोल में लिया गया था. लेकिन फिल्म गदर में अमीषा पटेल को रोल निभाने में काफी दिक्कत आई. अमीषा को रोल निभाने में सनी देओल ने उनकी काफी मदद की थी.



अमीषा पटेल एक इंटरव्यू के दौरान बताती हैं कि, ‘मेरा रोल मेरे लिए निभाना काफी मुश्किल था. फिल्म में मुझे ऐसा रोल मिला जो एक ऐसी लड़की है जो हलात का सामना करने में एक हिंदुस्तानी लड़के से प्यार कर लेती है और दोनों अपने प्यार को पाने के लिए हालात से कैसे डील करते हैं. मुझे अपनी इस दूसरी फिल्म में बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. सनी जी एक सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी एहसास नहीं होने दिया कि वो मुझसे बहुत सीनियर हैं. उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है. कभी भी जब मुझे सीन करने में मुश्किल होता था तो वो मेरी पूरी मदद करते थे.’



अमीषा पटेल आगे बताती हैंं कि, ‘सनी ने मेरी दूसरी फिल्म में काफी साथ दिया. उनको पता था कि मेरे लिए ये किरदार निभाना कितना मुश्किल रहा. हम दोनों ने मिलकर साथ में बड़े ही प्यार से काम किया है. हम दोनों ने जब वो फिल्म देखी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ की स्क्रिन पर हम दोनों की जोड़ी इतनी अच्छी दिखाई देगी.’