Velle Trailer: कॉमेडी से भरपूर करण देओल की फिल्म 'वेल्ले' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, अभय देओल-मोनी रॉय का दिखा अलग अंदाज़, देखें Video
Velle Movie Trailer: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म 'वेल्ले' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म वेल्ले' का ट्रेलर कॉमेडी और इमोशन्स से भरपूर हैं.

Velle Movie Trailer: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म 'वेल्ले' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म की ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है, जिसमें कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिल रहा है. फिल्म में अभय देओल संग आन्या सिंह लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म वेले में करण देओल के चाचा यानि एक्टर अभय देओल और मौनी रॉय गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं.
अजय देवगन फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म वेल्ले को देवेन मुंजल ने डाय़रेक्ट किया है. करीब 2.45 सेकेंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी के साथ इमोशन्स का भी तड़का है. जहां ट्रेलर के शुरुआत में आप पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे, वहीं लास्ट के कुछ सेकेंड आप पलके भी नहीं झुकाएंगे. ट्रेलर में करण देओल और उसके साथियों के बारे में बता रहे हैं.
फिल्म में करण के किरदार का नाम राहुल होता है जो कि कॉलेज में पढ़ता है. राहुल एक आलसी टाइप का लड़का है, जो कि मेहनत से दूर भागता है. फिल्म में राहुल कामयाबी के लिए शॉर्ट कट तलाशता है. फिल्म में राहुल के साथ उसके दो खुराफात दोस्त भी होते हैं. ट्रेलर में इन तीनों वेल्ले लड़कों की गैंग को एक लड़की ज्वाइन करती है. ट्रेलर में अपने पिता को सबक सिखाने के लिए लड़की इन तीनों से खुद को किडनैप करवाने की योजना बनाती है.
लेकिन सब कुछ उल्टा हो जाता है, आन्या को असली के गुंडे किडनैप कर लेते हैं और उन तीनों वेल्ले लड़कों से 10 लाख की फिरौती मांगते हैं. ट्रेलर के बीच में अभय देओल मौनी रॉय को कहानी सुनाते नजर आते हैं. कुछ मिलाकर फिल्म वेल्ले का ट्रेलर काफी मजेदार है. बता दें कि करण देओल की ये दूसरी फिल्म है उन्होंने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें:- Monalisa Photo: ब्लू बिकिनी पहने पानी में आग लगाती दिखीं Monalisa, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

