बॉलीवुड के चैंपियन कहे जाने वाले सनी देओल अब बीजेपी नेता है और पंजाब की गुरुदास पुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से हाथ पीछे कर प्रोड्यूसिंग और डायरेक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने बतौर डायरेक्टर उन्होंने फिल्म पल पल दिल के पास को डायरेक्ट किया. इस फिल्म में उनके बेटे करण देओल लीड रोल में थे.
करण देओल को उतना प्यार नहीं मिल पाया जितन सनी देओल को अपनी पहली फिल्म 'बेताब' से मिला. सनी देओल ने सलमान खान के शो बिग बॉस में फिल्म बेताब से पहले का किस्सा शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि वह काफी गुस्सैल किस्म के शख्श थे. उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मारने के लिए चप्पल तक निकाल ली. ये किस्सा सनी ने सलमान खान को सुनाया.
सात-आठ लड़कों ने घेरा
सनी यहां अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे. सनी ने बताया कि साल 1984 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बेताब' से पहले का मामला है. कुछ 7-8 लड़कों ने उन्हें एक पेट्रोल पंप के पास उन्हें घेर लिया और उन्हें धमकी देने लगे. सनी देओल ने पहले उन सभी लोगों को टोका कि उन्हें परेशान नहीं करें, लेकिन फिर भी नहीं माने, तो सनी ने गुस्से में चप्पल निकाल ली.
'बेताब' से की बॉलीवुड में एंट्री
सनी देओल का गुस्सा देख कर सारे लड़के वहां से भाग निकले. सनी देओल वैसे बहुत ही शांत स्वभाव के हैं. हालांकि कई फिल्मों में उन्होंने एंग्री यंगमैन टाइप किरदार निभाए हैं. सनी देओल ने फिल्म बेताब से ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में उनके अपॉजिट अमृता सिंह थी. फिल्म सुपरहिट हुई. इसके बाद सनी देओल 'ने दामिनी', 'गदर', 'इंडियन', 'घायल', 'मां तुझे सलाम' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी.
ये भी पढ़ें-
Kaun Banega Crorepati 12 में Anuj Kumar ने 50 लाख के सवाल पर शो को किया क्विट