Dharmendra Hema Malini Marriage: धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) का नाम फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री स्टार्स में शुमार है. इन दोनों से जुड़ा ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में अक्सर पढ़ने या सुनने को मिलता है. आज हम आपको धर्मेंद्र और हेमा की शादी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसने एक समय खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में धरम पाजी की पहली शादी मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर के साथ हो गई थी. यह शादी एक्टर ने घरवालों की मर्जी से की थी. इस शादी से धर्मेंद्र के घर चार बच्चों सनी,बॉबी, विजेता और अजीता का जन्म हुआ था.
वहीं, फिल्मों में काम करने के दौरान धरम पाजी और उस दौर की चर्चित एक्ट्रेस हेमा मालिनी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. जिसके बाद साल 1980 में हेमा और धर्मेंद्र ने शादी कर ली थी. हालांकि, बात सिर्फ यहीं तक ख़त्म नहीं होती, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धरम पाजी की दूसरी शादी की खबर लगते ही एक्टर के घर में कोहराम मच गया था.
असल में धर्मेंद्र ने अपनी पहली वाइफ प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा से दूसरी शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना से सनी देओल (Sunny Deol) तो इतने ज्यादा नाराज़ हो गए थे कि वे हेमा के ऊपर हाथ तक उठाना चाहते थे.
हालांकि, इस खबर का खंडन करते हुए सनी की मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों को ऐसी संगत नहीं दी है कि वे इस तरह का कोई कदम उठाएं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश कौर ने ये भी कहा था कि, 'धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति साबित ना हुए हों लेकिन वे एक बहुत अच्छे पिता ज़रूर हैं'.
Shivaji Ganesan ने एक ही फिल्म में निभाए थे 9 किरदार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
तलाक पर बोलीं Samantha Ruth Prabhu...'पति नागा चैतन्या और मैं एक कमरे में रहे तो मार-काट हो जाएगी'