Sunny Deol playing in the snow with Mother Prakash Kaur: सनी देओल (Sunny Deol) उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना ही पसंद करते हैं. यही कारण है कि उनकी प्राइवेट लाइफ के बारे में कम ही बातें देखने और सुनने को मिलती हैं और शायद इसी वजह से लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक रहते हैं. खासतौर से उनकी फैमिली के बारे में. अब हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) की एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें वो अपनी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ बर्फीली वादियों में बर्फ से खेलते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
खास बात ये है कि सनी देओल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की है और इसे शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा है- हम जितने भी बड़े हो जाएं. इनके लिए तो हम बच्चे ही रहेंगे. माता-पिता का प्यार अनमोल और सच्चा है. इनकी कद्र करें.
इस वीडियो में सनी देओल की मां प्रकाश कौर बर्फ का गोला बनाकर बेटे सनी को मार रही हैं तो वहीं सनी भी बर्फ मां के सिर पर डाल देते हैं. इससे पहले भी सनी देओल और बॉबी देओल ने मां प्रकाश कौर को जन्मदिन पर स्पेशल अंदाज में विश किया था. वहीं सनी की वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें वो अपनी मां का दुपट्टा ठीक करते दिखाई दिए थे.
अभिनेता धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं प्रकाश कौर
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से साल 1954 में की थी. उस वक्त तक वो बॉलीवुड का हिस्सा नहीं थे और केवल 19 साल के थे. लेकिन बॉलीवुड में एंट्री के बाद वो हेमा मालिनी को पसंद करने लगे और हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र की दीवानी हो गई थी. लिहाजा दोनों ने धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाया था और फिर निकाह किया था.
ये भी पढ़ेंः 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अपने लुक को पर्सनल टच देने पर बोलीं दिशा परमार