Sunny Deol Son Debut: सनी देओल का छोटा बेटा अब बॉलीवुड में करेगा एंट्री, इस एक्ट्रेस की बेटी के साथ करेंगे डेब्यू
Rajveer Deol Movie: सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी.
![Sunny Deol Son Debut: सनी देओल का छोटा बेटा अब बॉलीवुड में करेगा एंट्री, इस एक्ट्रेस की बेटी के साथ करेंगे डेब्यू sunny deol younger son rajveer deol bollywood debut with Poonam Dhillon Daughter paloma in rajshri production Sunny Deol Son Debut: सनी देओल का छोटा बेटा अब बॉलीवुड में करेगा एंट्री, इस एक्ट्रेस की बेटी के साथ करेंगे डेब्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/2ac34dd82a5610764b3bd7bf6a419586_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajveer Deol Debut: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में धमाल मचा चुके हैं. अब उनके बच्चे भी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) फिल्म टपल पल दिल के पासट से डेब्यू कर चुके हैं. अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी एंट्री के लिए तैयार हैं. वह राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से एंट्री करेंगे. राजवीर के साथ इस फिल्म में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आने वाली हैं. दोनों ही स्टार किड साथ में धमाल मचाते नजर आने वाले हैं.
ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने राजवीर और पलोमा के डेब्यू की जानकारी दी है. इस फिल्म से सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश एस बड़जात्या डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. फिल्म की शूटिंग जुसाई 2022 से शुरू होने वाली है.
SUNNY DEOL'S YOUNGER SON, POONAM DHILLON'S DAUGHTER TO DEBUT IN RAJSHRI'S NEW FILM... #RajshriProductions teams #RajveerDeol [grandson of #Dharmendra, son of #SunnyDeol] and #Paloma [daughter of #PoonamDhillon and producer #AshokThakeria] in their new film, not titled yet. pic.twitter.com/bgFrJBo5id
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2022
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया है कि ये फिल्म मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित होने वाली है जो लैविश डेस्टिनेशन वेडिंग के अगेंस्ट होने वाली है. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश एस बड़जात्या डायरेक्ट करने वाले हैं. ये उनकी डेब्यू फिल्म होगी.
अविनाश ने पलोमा के बारे में कहा कि वह मेरे किरदार के लिए एकदम फिट बैठती हैं. पलोमा और राजवीर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत शानदार है और एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. दोनों अपने किरदार में एकदम घुल गए हैं. राजवीर और पलोमा की जोड़ी सनी देओल और पूनम ढिल्लों की खूबसूरत जोड़ी का थ्रोबैक है.
ये भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2022: आर. माधवन की 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को कांस में मिला 'स्टैंडिंग ओवेशन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)