Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड अभिनेता और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने अपनी 'परजाई जी' यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए एक नोट लिखकर कौशल परिवार में उनका स्वागत किया है.  सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर विक्की और कैटरीना की शादी की है, जहां दोनों लवबर्डस 'फेरे' लेते नजर आ रहे हैं.


सनी कौशल ने कैप्शन के रूप में लिखा कि आज दिल में एक और इंसान की जगह बन गई है. परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी. इस खूबसूरत जोड़ी को बस ढेर सारा प्यार और जीवन भर खुशियां मिले. परिवार में आपका स्वागत है. कैटरीना की छोटी बहन इसाबेल ने भी वही तस्वीर साझा की और लिखा, "कल मुझे एक भाई मिला. हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है! आप लोगों को प्यार और खुशी की शुभकामनाएं."




विक्की और कैटरीना गुरुवार को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे. कैटरीना और विक्की की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई. जबकि लोग इस कार्यक्रम की बाकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 




डीवा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उन्होंने हाथ से बुने हुए मटका सिल्क में एक क्लासिक सब्यसाची रेड ब्राइडल लहंगा पहना है, जिसमें महीन टीला वर्क और कढ़ाई वाले रिवाइवल जरदोजी बॉर्डर वेलवेट में हैं.


ये भी पढ़ें:


Katrina Vicky Haldi Inside Photos: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हल्दी की रस्म में हुए रोमांटिक, एक दूसरे को लगाई जबरदस्त अंदाज में हल्दी



Virat Anushka Romance: शादी के बाद भरी महफिल में KISS से लेकर विराट-अनुष्का के बेडरूम कोजी रोमांस तक, कपल की ये बेहद रोमांटिक तस्वीरें हुई हैं वायरल