Sunny Leone को है अपने इन फैन्स की तलाश, फोटो शेयर कर कहा- मेरी मदद करो
सनी लियोन ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो केरल के अपने फैन्स को दिखाते हुए एक नज़र आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो केरल के फैन्स का नया अंदाज दिखाती नज़र आ रही हैं. फोटो में सनी लियोन मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं फोटो में पीछे कई फैन्स खुशी में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ सनी लियोन ने कैप्शन में लिखा कि, ‘इस तस्वीर को फैलाएं और मुझे इन फैन्स को खोजने में मदद करें ताकि मैं इन लड़कों को इतने जोश के साथ वापस जवाब दे सकूं.’
View this post on Instagram
सनी लियोन ने अपने शो की शूटिंग के दौरान केरल के सभी फैन्स के लिए प्यार बरसाया है. इससे पहले इस साल फरवरी में जब वह स्प्लिट्सविला की शूटिंग के लिए केरल गई थीं, तो सनी ने कहा था कि वो केरल से बहुत प्यार करती हैं और वहां शूटिंग करना उन्हे छुट्टी मनाने जैसा लगता है.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोन को आखिरी बार टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में होस्ट के रूप में देखा गया था. इन दिनों वो अपनी आने वाली तमिल फिल्म वीरमादेवी और मलयालम फिल्म डेब्यू रंगीला और शेरो के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसमें वो फिल्म की शूटिंग के दौरान लिए केरल की सड़कों पर ड्राइव करना सीख रही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

