Mika Singh Marriage Year : जिस तरह बॉलीवुड के दबंग ख़ान यानी सलमान खान से हमेशा ये सवाल किया जाता है कि वो कब शादी करेंगे? ऐसे ही फेमस बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह से भी अक्सर लोग पूछते हैं कि वो कब शादी के बंधन में बंधेंगे. अलग-अलग अभिनेत्रियों के साथ मीका की डेंटिग की खबरें तो कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन पाजी शादी कब और किससे करेंगे ये फिलहाल एक राज़ बना हुआ है, हालांकि फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है और ये बता दिया है कि मीका कब शादी करने वाले हैं. लेकिन सनी की बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं... ये तो वक्त ही बताएगा.


दरअसल, कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड मीका सिंह, सनी लियोनी, शारीब साबरी और तोशी साबरी तशरीफ लाने वाले हैं. सोनी टीवी ने अपने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें कपिल सबकी खिंचाई करते दिख रहे हैं. वहीं इसी वीडियो में सनी लियोनी ये बताती दिख रही हैं कि मीका कब शादी करने वाले हैं?
ये भी पढ़ें : Anushka Sharma Career: करण जौहर की ये बात मान लेते Aditya Chopra तो शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाता अनुष्का शर्मा का करियर!
वीडियो में दिख रहा है कि मीका पहले ख़ुद को सनी का बहुत बड़ा फैन बताते हैं उसके बाद एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहते हैं कि 'सनी का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, जब मैंने इनके साथ वर्ल्ड टूर किया था, इनके अंदर एक परसेंट का भी नखरा या एटीट्यूट नहीं है. ये हमेशा टाइम पर आती हैं'. मीका की बात सुनकर सनी कहती हैं  'हां इंडस्ट्री में मैं ही एक अकेली ऐसी बुद्धू हूं जो टाइम पर पहुंचती है'. इसके बाद कपिल सनी से पूछते हैं 'आप बहुत देश-विदेश घूमी हुई हैं आपको बहुत चीज़ों की जानकारी है तो एक बात का जवाब दीजिए कि मीका सिंह शादी  कब करेंगे? कपिल के सवाल का जवाब देने में सनी एक मिनट का भी समय बर्बाद नहीं करती और कहती हैं 'अगले साल'. सनी की बात सुनकर मीका भी हंसने लगते हैं.  हालांकि वो न तो एक्ट्रेस की बात पर हामी भरते हैं और ना ही इनकार करते हैं. देखें वीडियो.






आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मीका सिंह और आकांक्षा पुरी के डेटिंग की खबरों ने काफी ज़ोर पकड़ा था. गुरुद्वारे में मत्था टेकते हुए दोनों की कुछ फोटोज़ भी सामने आई थीं जिसे देखकर ये कयास लगाया गया था कि मीका और आकांक्षा ने शादी कर ली है, हालांकि फिर वो  खबरें ठंडे बस्ते में चली गईं.