Sunny Leone ने कहा Kiss Me, फिर वीडियो में आए ट्विस्ट को देखकर आ जाएगा मज़ा
इस वीडियो में सबसे पहले सनी लियोन(Sunny Leone) नजर आ रही हैं. वो काफी खुश हैं और वीडियो पर Kiss Me टैग कर रही हैं लेकिन तभी वो कैमरा कुछ लोगों के ऊपर फोकस करती हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
![Sunny Leone ने कहा Kiss Me, फिर वीडियो में आए ट्विस्ट को देखकर आ जाएगा मज़ा Sunny Leone Shares hilarious video says kiss me in caption on instagram, watch here Sunny Leone ने कहा Kiss Me, फिर वीडियो में आए ट्विस्ट को देखकर आ जाएगा मज़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/ead0f70f0eccaf9f41a89a044e3d93e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सनी लियोन(Sunny Leone) सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं और अपनी इन्हीं मजेदार वीडियो से वो फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं. अब एक बार फिर सनी ने दिलचस्प वीडियो शेयर की है जिसमें वो लोगों को कह रही हैं Kiss Me, लेकिन जब आप वीडियो में ट्विस्ट देखेंगे तो वाकई मज़ा ही आ जाएगा.
आखिर क्या है वीडियो में खास
चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जो आपका मूड बदल सकता है. इस वीडियो में सबसे पहले सनी लियोन नजर आ रही हैं वो काफी खुश हैं और वीडियो पर Kiss Me टैग कर रही हैं लेकिन तभी वो कैमरा कुछ लोगों के ऊपर फोकस करती हैं जिनमें सभी मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. यानि कोरोना के इस दौर में हर कोई दूरी बनाए हुए है.
View this post on Instagram
जब सनी बनीं इमोजी क्वीन
इस वीडियो से पहले सनी ने एक और मजेदार वीडियो शेयर की थी जिसमें वो इमोजी क्वीन बनी नजर आ रही थीं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला इमोजी क्वीन क्या है? दरअसल, सनी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो इमोजी एक्सप्रेशन देती नज़र आ रही हैं. पल में मुस्कुरा रही हैं तो पल भर में रोती हुई दिख रही हैं. सनी की इस वीडियो पर फैंस के मजेदार कमेंट आ रहे हैं तो वहीं ढेर सारे रिएक्शन भी.
View this post on Instagram
वैसे सूरत से न लगे लेकिन सनी लियोन काफी मस्तीखोर हैं और वो अक्सर अपनी टीम को भी खूब परेशान करती रहती हैं. वहीं मस्ती भरी वीडियो वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में सेट पर सोते हुए शख्स को सनी ने किस तरह जगाया था जरा आप खुद ही देख लीजिए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः Shahrukh Khan ने गाया Corona के ऊपर गाना तो झूमकर नाचे बेटे Abram Khan, देखें दोनों की क्यूट सी बॉन्डिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)