Sunny Leone ने उठाया धनुष और फैंस के दिलों पर साध दिया निशाना, सनी के वार से कैसे बचेंगे आप?
सनी लियोन(Sunny Leone) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी मजेदार वीडियो और फोटो के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में सनी ने अपने सेट से मजेदार वीडियो शेयर की थी जिसमें वो क्रू के साथ मस्ती करती दिखी थीं.
सनी लियोन(Sunny Leone) के वार से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है और अब तो मोहतरमा ने हाथ में थाम लिया धनुष और साध दिया है निशाना फैंस के दिलों पर...अब खुद को कैसे बचाना है वो आप देख लीजिए. सनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो तीरंदाजी का पोज़ लेती दिखाई दे रही हैं और निशाना साधे हुए हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है - थ्रो यॉर हार्ट.
View this post on Instagram
कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तस्वीर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के सेट की है जिसे वो रणविजय सिंह के साथ मिलकर होस्ट करती हैं. अक्सर सनी स्पिलट्सविला के सेट से को होस्ट रणविजय के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं सनी
सनी लियोन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी मजेदार वीडियो और फोटो के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में सनी ने अपने सेट से मजेदार वीडियो शेयर की थी जिसमें वो क्रू के साथ मस्ती करती दिखी थीं.
View this post on Instagram
शेरो से वापसी कर रही हैं सनी
सनी एक बार फिर फिल्म में नजर आएंगी जिसका टाइटल है शेरो. फिलहाल सनी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. जिसको डायरेक्ट कर रहे हैं श्रीजीत विजयन. फिल्म हिंदी के साथ साथ तेलुगु, मलयालमऔर तमिल में भी रिलीज होगी.
ये भी पढ़ेः Kareena kapoor ने ली मिरर सेल्फी, डिलीवरी के बाद फिट फॉर्म में लौटीं Bebo, तस्वीर देख फैंस हो रहे हैरान