Sunny Leone Song: सनी लियोनी के 'मधुबन' गाने पर बवाल, भावनाओं को आहत करने के आरोप में यूजर्स ने लगाई लताड़
Sunny Leone Madhuban Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के 'मधुबन' गाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, लोग अब इस गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
Sunny Leone Madhuban Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का 'मधुबन' गाना (Madhuban Song) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर सनी और कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की जोड़ी ने धमाल मचाने की कोशिश की हैं. लेकिन इस गाने पर अब बवाल मचना शुरू हो गया है. 22 दिसबंर को रिलीज हुए इस गाने के लिरिक्स पर लोगों ने सवाल उठा दिए हैं. इस गाने पर हिन्दू भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है. मधुबन गाने की वजह से सनी लियोनी (Sunny Leone Madhuban Song) को सोशल मीडिया पर जबर्दस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल सनी लियोनी (Sunny Leone New Song) ने इस गाने को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. उन्होंने इस गाने को शेयर करते हुए फैंस से सवाल किया था कि क्या आपने अभी तक ये गाना सुना? लेकिन इसके बाद तो सनी लियोनी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर इस गाने को बायकॉट करने की आवाज उठने लगी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप लोगों ने हिंदू धर्म का मजाक बना दिया है.'
एक और यूजर ने लिखा, 'राधा डांसर नहीं थी वो भक्त थी और मधुबन एक महान जगह थी, वहां राधा ऐसे डांस नहीं करती थी. गाने के बोल शर्मनाक हैं'
राहुल कश्यप नाम के यूजर ने लिखा, 'ईश निंदा होती हैं, बेअदबी भी होती है, बस हिन्दुओं का ही मजाक होता है.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'एक नंबर का वाहयात परफॉर्मेंस, ये सब बेचने से अच्छा है भगवान कृष्ण और राधा की अराधना सीखें.'
मधुबन गाने को कनिका कपूर ने गाया है और गणेश आचार्य ने इसे कॉरियोग्राफ किया है. हाल ही में सनी और कनिका दोनों इस गाने को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 15 के सेट पर पहुंची थी. लेकिन लोगों का गुस्सा साफ हैं और वो इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं.