Sunny Leone underwater diving picture: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी दिलकश तस्वीरों से वह अक्सर फैंस के लेज़ी लेज़ी लम्हों को हसीन बनाती हैं. एक बार फिर उनकी तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं.


सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दो तस्वीरें साझा की है. इनमें वह अपना जलपरी अवतार दिखा रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं सनी लियानी अंडर वॉटर डाइविंग करती नजर आ रही हैं. समंदर की गहराइयों में गोते लगाते हुए वह अपने पति डेनियल वेबर को खोज रही हैं. खुद सनी ने कैप्शन में इस बारे में बताते हुए लिखा है, 'डेनियल को खोज रही हूं'. इसी के साथ उन्होंने खुद को वॉटर बेबी बताया है.





एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख कर मालूम होता है कि यह उनकी मालदीव वेकेशन (Sunny Leone Maldive Vacation) की तस्वीरें है, जहां वह हाल ही में अपने पति के साथ वेकेशन मनाने के लिए गई थीं. सनी लियोनी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इससे पहले भी सनी ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह जेट स्की करती नजर आ रही थीं.


यह भी पढ़ें- Watch: नैन नक्श मटकाती खूबसूरत Hina Khan को देख फैन ने कहा, 'फिदा दीदार पे तेरे..


एक्ट्रेस इस दौरान टशन में लग रही थीं. सोशल मीडिया पर सनी काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि फैंस भी उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही अभिनेत्री विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनामिका' (Anamika) में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'शेरो' (Shero) में नजर आने वाली हैं. साथ ही वह पीरियड ड्राम फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' (The Battle Of Bheema Koregaon) में अहम रोल प्ले करती दिखाई देंगी.


यह भी पढ़ें- जब Kapil Sharma के प्रिंसिपल ने उनके मुंह पर मार दी थी एप्लिकेशन, इस तरह सस्पेंशन से बचे थे कॉमेडियन