(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Super Dancer 4: Hema Malini पर चढ़ा Dharmendra का सुरूर, 'जट यमला पगला दीवाना' गाने पर किया जोरदार डांस
हेमा मालिनी (Hema Malini) धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म प्रतिज्ञा (Pratigya) के हिट गाने जट यमला पगला दीवाना (Jat Yamla Pagla Deewana) की हुक स्टेप करती नज़र आ रही हैं.
Hema Malini in Super Dancer 4: हेमा मालिनी (Hema Malini) जल्द ही सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) के अपकमिंग एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगी. एपिसोड का एक प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है जिसमें हेमा मालिनी का अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है. हेमा धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म प्रतिज्ञा (Pratigya) के हिट गाने जट यमला पगला दीवाना (Jat Yamla Pagla Deewana) की हुक स्टेप करती नज़र आ रही हैं. उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं. दोनों इस गाने पर डांस को जमकर एन्जॉय करती दिख रही हैं.
Jab @dreamgirlhema ji ne karke dikhaye Dharmendra ji ke dance steps!
— sonytv (@SonyTV) September 24, 2021
Iss haseen lamhe ko dekhne ke liye dekhte rahiye #SuperDancer4, iss weekend, raat 8 baje, sirf Sony par. @basuanurag @TheShilpaShetty @geetakapur pic.twitter.com/i9jyi6it1j
पहले दोनों गाने पर अलग स्टेप करती दिखाई देती हैं लेकिन फिर हेमा धर्मेंद्र की फेमस हुक स्टेप करके सबको चौंका देती हैं. यह देखकर शिल्पा की को-जज गीता कपूर स्टेंडिंग ओवेशन दिए बिना खुद को रोक नहीं पाती हैं. डांस करने के बाद हेमा कहती हैं -धरमजी बोलेंगे मुझे भरतनाट्यम सिखाओ. प्रोमो के अंत में शिल्पा हेमा के चरणों में गिर जाती हैं. आपको बता दें कि सुपर डांसर 4 का अगला एपिसोड हेमा मालिनी स्पेशल होगा जिसमें कंटेस्टेंट उनके हिट गानों पर परफॉर्म करते दिखेंगे. अभी तक जो क्लिप्स सामने आई हैं उनमें हेमा के चर्चित गाने जैसे ओ साथी चल और दिलबर मेरे कब तक मुझे..पर परफॉरमेंस करते हुए कंटेस्टेंट नज़र आएंगे.
आपको बता दें कि हेमा ने तमिल फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1968 में आई फिल्म सपनों का सौदागर से किया था.इसके बाद हेमा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने सत्ते पे सत्ता, शोले, द बर्निंग ट्रेन, सीता और गीता, क्रांति जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दीं. धर्मेंद्र के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में काम करने के बाद उनका नाम ड्रीम गर्ल पड़ गया था. हेमा ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी.वो उनकी दूसरी पत्नी बनी थीं.