Super Dancer Chapter 4: इस हफ्ते शो में दिखेंगीं Tabu, Shilpa Shetty ने शेयर की वीडियो, रुक रुक रुक का दिखा अनूठा अंदाज
सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के सेट से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – मैं लकी हूं जो तुम मेरी लाइफ और शो में हो.
![Super Dancer Chapter 4: इस हफ्ते शो में दिखेंगीं Tabu, Shilpa Shetty ने शेयर की वीडियो, रुक रुक रुक का दिखा अनूठा अंदाज Super Dancer Chapter 4 Tabu will be seen in the show this week, Shilpa Shetty shared the video dancing on her song Super Dancer Chapter 4: इस हफ्ते शो में दिखेंगीं Tabu, Shilpa Shetty ने शेयर की वीडियो, रुक रुक रुक का दिखा अनूठा अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/36411f2491285aac5c0680b622d08fe2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Super Dancer Chapter 4 Tabu Special: सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) में इस हफ्ते एक्ट्रेस तबू (Tabu) नजर आएंगीं यानि शो में लगेगा मस्ती और स्टाइल का जबरदस्त तड़का. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर तबू के साथ एक वीडियो शेयर की जिसमें वो तबू और अजय देवगन (Ajay Devgan) के हिट गाने रुक रुक रुक पर अलग अंदाज में डांस करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – मैं लकी हूं जो तुम मेरी लाइफ और शो में हो.' इस हफ्ते शो में सेमी फाइनल होने वाला है लिहाजा वीकेंड पर स्पेशल गेस्ट बुलाए जा रहे हैं. तबू के साथ साथ इस हफ्ते नजर आएंगे बाबा रामदेव. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें बाबा रामदेव शो पर नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से बाबा रामदेव इतने खुश हुए कि योगा करने स्टेज पर पहुंच गए और उनके कठिन योगा आसनों को भी नीरजा नाम की कंटेस्टेंट ने पूरा कर लिया.
View this post on Instagram
सुपर डांसर के फिनाले के बाद आएगा इंडिया बेस्ट डांसर 2
सुपर डांसर चैप्टर 4 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. इस हफ्ते सेमी फाइनल के बाद अगले हफ्ते शो का फिनाले होगा. वहीं जैसे ही सुपर डांसर खत्म होगा वैसे ही इंडिया बेस्ट डांसर 2 का आगाज हो जाएगा. शो को मलाइका अरोड़ा, कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और गीता कपूर जज करेंगीं. हाल ही में तीनों जज द कपिल शर्मा शो में पहुंचे जहां हुई खूब मस्ती. मजा तब दुगना हो गया जब टेरेंस लुइस और गीता कपूर ने मलाइका की चाल और पैपराजी को पोज देने के अंदाज की नकल की. ये देख शो में मौजूद हर शख्स हंसने लगा. इस वीकेंड ये स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)