एक्सप्लोरर
वीर ज़ारा से लेकर 3 इडियट्स जैसी हिट फिल्मों के ऑफर को ठुकरा बैठीं काजोल, देखिए लिस्ट
आइए बात करते हैं उन हिट फिल्मों की जिनका ऑफर काजोल ने ठुकराया.
![वीर ज़ारा से लेकर 3 इडियट्स जैसी हिट फिल्मों के ऑफर को ठुकरा बैठीं काजोल, देखिए लिस्ट Superhit Bollywood Movies Rejected By Kajol veer zara kabhi alvida na kehna 3 idiots mohabbatein वीर ज़ारा से लेकर 3 इडियट्स जैसी हिट फिल्मों के ऑफर को ठुकरा बैठीं काजोल, देखिए लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/bc343075dfb56cbe6563d69b65cc5852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काजोल
हम अपनी जिंदगी में गलती से ही सही लेकिन कुछ ना कुछ भूल तो कर ही बैठते हैं. ऐसे में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी कुछ अलग नहीं है. बड़ी बड़ी टीम के साथ बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले यह सितारे कई दफा ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स को करने से इंकार कर देते हैं जो आगे चलकर सुपरहिट साबित होते हैं. कुछ ऐसी ही भूल कई दफा काजोल से भी हुई है. काजोल ने अपने लंबे करियर में कई ऐसी फिल्मों के ऑफर को ठुकराए हैं जिनको दर्शकों ने खूब चाहा है. वैसे यह तो जिंदगी का दस्तूर है, किसी के लिए जो चीज कुछ मायने नहीं रखती है तो किसी के लिए वह सोना बनकर सामने आती है. आइए बात करते हैं उन हिट फिल्मों की जिनका ऑफर काजोल ने ठुकराया.
![वीर ज़ारा से लेकर 3 इडियट्स जैसी हिट फिल्मों के ऑफर को ठुकरा बैठीं काजोल, देखिए लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/7d7ab9bb0d4951819fe90cd262ea5a54_0.jpg)
वीर जारा
काजोल और शाहरुख की सुपरहिट जोड़ी की कामयाबी किसी से छुपी नहीं है. जब जब काजोल और शाहरुख पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं तब तब दर्शकों की लाइन थिएटर्स के सामने लग पड़ी है. ऐसे में यश चोपड़ा ने चाहा था की वीर-ज़ारा के लिए काजोल और शाहरुख की जोड़ी जमे लेकिन काजोल ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद यश चोपड़ा के दिमाग में प्रीति जिंटा का नाम आया और यह फिल्म आगे चलकर खूब हिट साबित हुई.
मोहब्बतें
अमिताभ और शाहरुख स्टारर इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट सबसे पहले काजोल को चूस किया गया था. लेकिन काजोल ने जब यह रोल ठुकराया तो यह रोल ऐश्वर्या की झोली में जा गिरा.
3 इडियट्स
राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स में जो रोल करीना कपूर ने निभाया था उस रोल का ऑफर सबसे पहले काजोल को मिला था. लेकिन किन्ही कारणों के चलते यह बात नहीं बन पाई और मेकर्स ने प्रिया के रोल के लिए करीना को चूस कर लिया.
कभी अलविदा ना कहना
रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म कभी अलविदा ना कहना में सबसे पहले यह रोल काजोल के पास आया था. लेकिन काजोल ने इस ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)