जब Priyanka Chopra ने Deepika Padukone को सुनाए थे खूब ताने, भर आई थीं मस्तानी की आंखें
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक साथ बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) फिल्म में काम किया था. जिसमें रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया था.
Superhit Filmi Scene: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. दोनों ही का नाम उन हीरोईन की लिस्ट में शामिल है जो हॉलीवुड तक में अपना डंका बजा चुकी हैं. वहीं प्रियंका तो आज भी बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड में काम कर रही हैं. दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं लेकिन इसके बावजूद एक बार प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) को रोने पर मजबूर कर दिया था.
वैसे हम रीयल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ की बात कर रहे हैं. दोनों ने एक साथ बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) में काम किया था. जिसमें बाजीराव थे रणवीर सिंह (Ranveer Singh), उनकी मस्तानी थीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया था प्रियंका चोपड़ा ने. फिल्म जबरदस्त सुपरहिट रही थी और इस फिल्म के एक सीन में प्रियंका दीपिका को खूब ताने देती दिखाई देती हैं. ये सीन तब आता है जब रणवीर दीपिका को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लेते हैं. और गुस्से में प्रियंका दीपिका के पास जाती हैं और उन्हें जी भर पर खरी खोटी सुनाती हैं और उनकी बातों को सुनकर दीपिका की आंखें भर आती हैं.
रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) 2015 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन किया था संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने.ये फिल्म इन तीनों के ही करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म से इन तीनों ही कलाकारों के करियर को ऊंची उड़ान मिली और आज तक इन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका और रणवीर एक दूसरे को डेट कर रहे थे. और पद्मावत के बाद दोनों ने शादी भी कर ली.
ऐसा क्या हुआ जो Dharmendra ने कंटेस्टेंट को मार दिया घूंसा! किरण खेर ने उठा ली बंदूक!
Watch: जब Neha Dhupia ने अपने को-स्टार को किस करने से पहले 5 बार धुलवाए हाथ, सुनिए मजेदार किस्सा