Superhit Filmy Scene: जब तीर से निशाना लगाकर Ranveer Singh ने दो हिस्सों में काट दिया था मोर पंख, देखकर हर कोई रह गया था दंग
रणवीर सिंह(Ranveer Singh) से कहा जाता है कि उन्हें तीर से मोर पंख के दो हिस्से करने होंगे. लिहाज़ा,वो निशाना लगाते हैं और दूर मिट्टी में खड़े मोर पंख के दो टुकड़े कर देते हैं. इसे देख हर शख्स हैरान रह जाता है.

रणवीर सिंह(Ranveer Singh) प्रतिभा के कितनी धनी है ये बात अब छिपी नहीं है. बस 10 साल ही हुए हैं उन्हें इंडस्ट्री में और इस एक दशक में वो करियर के उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने की चाह हर कलाकार की होती है. इन 10 सालों में रणवीर ने एक से बढ़कर एक फिल्म इंडस्ट्री को दी और वो लोगों के दिलों में बसते गए. यूं तो उनके सभी किरदार दिल को छू चुके हैं लेकिन कुछ किरदार ऐसे भी रहे जो ज़हन में बस गए. उनमें से एक किरदार था बाजीराव मस्तानी(Bajirao Mastani) में निभाया उनका पेशवा बाजीराव का किरदार. यूं तो ये पूरी फिल्म ही लाजवाब थी लेकिन इसका एक सीन ऐसा है जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए.
खुद को पेशवा के लिए किया था साबित
ये सीन फिल्म के फर्स्ट हाफ में ही आता है जिसमें रणवीर सिंह खुद को पेशवा के लिए सबसे उचित उत्तराधिकारी साबित करते हैं. इसके लिए वो एक परीक्षा देते हैं और इसी परीक्षा में वो पास भी होते हैं. दरअसल, बाजीराव से कहा जाता है कि उन्हें तीर से मोर पंख के दो हिस्से करने होंगे. लिहाज़ा, बाजीराव(रणवीर सिंह) निशाना लगाते हैं और दूर मिट्टी में खड़े मोर पंख के दो टुकड़े कर देते हैं. इसे देख दरबार में मौजूद हर शख्स हैरान रह जाता है.
फिल्म का ये काफी सुपरहिट सीन है जिसे 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
दीपिका के साथ की थी ये दूसरी फिल्म
इस फिल्म में बाजीराव की मस्तानी का रोल किया था दीपिका पादुकोण ने. और बाजीराव की पत्नी की भूमिका में थीं प्रियंका चोपड़ा. दीपिका के साथ ये रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म थी इससे पहले दोनों राम लीला में साथ नज़र आ चुके थे. इसके बाद दोनों पद्मावत में भी नज़र आए. वहीं शादी के बाद अब वो साथ में फिल्म 83 में नज़र आएंगे. बात करें बाजीराव मस्तानी की तो फिल्म ज़बरदस्त हिट हुई थी.
ये भी पढ़ें : जब एक साथ स्टेज पर दिखी थीं Nita Ambani और Tina Ambani, देवरानी - जेठानी ने किया था जबरदस्त डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

