जब गर्लफ्रेंड के लिए Shahid Kapoor ने हॉस्टल में घुसकर की थी लड़कों की पिटाई, देखें वीडियो
जो पहला प्यार होता है उसकी खुमारी कुछ ऐसी होती है कि उसके आगे कुछ दिखाई ही नहीं देता. न गलत, न सही. जब शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) पहले पहले प्यार के चक्कर में पड़े तो ऐसी ही खुमारी उनके सिर पर भी चढ़ी थी.
Kabir Singh Superhit Scene: कहते हैं कॉलेज का प्यार सबसे खूबसूरत होता है और उस वक्त जो फीलिंग होती है वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. पहले प्यार का पहला नशा जिसकी खुमारी सर चढ़कर बोलती है. ऐसी ही खुमारी शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) के सर चढ़कर भी बोली थी. जब कॉलेज में हुए पहला पहला प्यार हुआ. बस फिर क्या था...उनकी जिंदगी वो लड़की बन गई थीं जिसका नाम था प्रीति सिक्का. कहानी आप थोड़ी थोड़ी समझ ही गए होंगे. हम बात कर रहे हैं कबीर सिंह फिल्म की जिसमें शाहिद कपूर ने एक जबरदस्त आशिक का किरदार निभाया था. और उनकी महबूबा थीं कियारा आडवाणी(Kiara Advani).
जब प्रीति के लिए कबीर ने की लड़कों से मारपीट
यूं तो ये पूरी फिल्म ही जबरदस्त हिट हुई. और महीनों तक इस फिल्म के चर्चे होते रहे. पर इस फिल्म के एक खास सीन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें कबीर सिंह की प्रीति सिक्का के प्रति दीवानगी साफ नजर आती है. जब कुछ लड़के लड़कियों के हॉस्टल में घुसकर प्रीति को जबरदस्ती रंग लगा देते हैं. इसके बाद गुस्से में कबीर सिंह प्रीति को लेकर पहुंच जाता है लड़कों के हॉस्टल और फिर उन लड़कों की जमकर पिटाई करता है. अगर आपने अब तक कबीर सिंह फिल्म नहीं देखी है या फिर आप इस फिल्म के दीवाने हैं तो एक बार फिर देखिए कबीर सिंह फिल्म का ये जबरदस्त सीन.
फिल्म को 2 साल होने वाले हैं पूरे
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की ये फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज हुई थी जिसे अब 2 साल पूरे होने वाले हैं. फिल्म साउथ की अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक थी जिसे खूब पसंद किया गया. ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में शाहिद जहां सिरफिरे आशिक बने थे तो वहीं कियारा बिल्कुल सीधी साधी लड़की. जिसे पहली दफा देखते ही कबीर सिंह को प्यार हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः लेपर्ड प्रिंट बिकिनी में ढाया Disha Patani ने कहर, हाथ में शंख और सीप लेकर शेयर की तस्वीर