Superhit Filmy Scene: जब राजपाल यादव को मिला ऐसा टिकाऊ खाना, चपाती काटने के लिए मांगनी पड़ी थी आरी
Bollywood: ज्यादातर फिल्मों में राजपाल कॉमेडी करते ही दिखाई दिए हैं क्योंकि उनकी कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है. यूं तो फिल्मोंं में इन्होने एक से बढ़कर एक जबरदस्त सीन किए हैं लेकिन एक बार राजपाल यादव(Rajpal Yadav) के हाथ लगा इतना टिकाऊ खाना जिसके लिए दांत कम पड़ गए थे और उन्हें मांगनी पड़ी थी आरी.
राजपाल यादव(Rajpal Yadav) इंडियन फिल्मों के जाने माने कलाकार हैं जिनकी एक्टिंग और कॉमेडी का दीवाना हर कोई है. ज्यादातर फिल्मों में राजपाल कॉमेडी करते ही दिखाई दिए हैं क्योंकि उनकी कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है. यूं तो फिल्मोंं में इन्होने एक से बढ़कर एक जबरदस्त सीन किए हैं लेकिन एक बार राजपाल यादव(Rajpal Yadav) के हाथ लगा इतना टिकाऊ खाना जिसके लिए दांत कम पड़ गए थे और उन्हें मांगनी पड़ी थी आरी.
खाना मांगा तो हुई थी पिटाई
फिल्म थीचुप चुप के जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में थे. शाहिद इन फिल्म में काफी समय तक गूंगे का रोल निभाते हैं. दोनों गुजराती परिवार के साथ रहते हैं लेकिन राजपाल को गुजराती नहीं आती. जब उन्हें खाने के लिए बुलाया जाता है तो वो कुछ और समझकर मना कर देते हैं लेकिन जब उन्हें सच्चाई पचा चलती है और खाना लेने जाते हैं तो कुछ ऐसा होता है कि सभी मिलकर उनकी पिटा कर देते हैं. जैसे तैसे शक्ति कपूर उन्हें बचाकर लाते हैं और उन्हें खाने के लिए रोटी देते हैं लेकिन वो रोटी देख राजकुमार यादव के होश उड़ जाते हैं और वो उसे काटने के लिए आरी मांगते हैं. आप भी देखिए ये मज़ेदार सुपरहिट सीन
2006 में रिलीज़ हुई थी फिल्म
आज से 14 साल पहले रिलीज़ हुई ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ ये फिल्म परिवार के साथ बैठकर इन्जॉय की जा सकती है. वहीं इस फिल्म का नाम पहले खट्टा मीठा रखा गया था लेकि बाद में इसे बदल दिया गया. ये फिल्म एक मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है जो इसकी रिलीज़ से कई साल पहले आई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर चुप चुप के कोई ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी लेकिआज भी फिल्म लोगों को पसंद आती है. इसमें शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर थीं तब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.