Superhit Filmy Scene: जब आमिर खान का मज़ाक सैफ अली खान पर पड़ गया भारी, गर्लफ्रेंड से खाना पड़ा था चांटा
Bollywood: एक बार आमिर खान(Aamir Khan) का मज़ाक उन पर काफी भारी पड़ गया था. यहां तक कि सैफ अली खान को गर्लफ्रेंड से चांटा तक खाना पड़ गया था. आप सोच रहे होंगे भला इतना सब कैसे हो गया.
![Superhit Filmy Scene: जब आमिर खान का मज़ाक सैफ अली खान पर पड़ गया भारी, गर्लफ्रेंड से खाना पड़ा था चांटा Superhit Filmy Scene When Saif Ali Khan had a breakup due to Aamir Khan's joke Superhit Filmy Scene: जब आमिर खान का मज़ाक सैफ अली खान पर पड़ गया भारी, गर्लफ्रेंड से खाना पड़ा था चांटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22222841/Dil-chata-hai.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान(Saif Ali Khan) इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि वो पापा बन गए हैं. करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है और तैमूर को मिल गया है नन्हा भाई. चूंकि सैफ अली खान का ज़िक्र आया है तो उनका एक किस्सा याद आ गया जब उनके साथ किया गया आमिर खान(Aamir Khan) का मज़ाक उन पर काफी भारी पड़ गया था. यहां तक कि सैफ अली खान को गर्लफ्रेंड से चांटा तक खाना पड़ गया था. आप सोच रहे होंगे भला इतना सब कैसे हो गया. लेकिन ठहरिए जनाब क्योंकि ये सब हुआ था सुपरहिट फिल्म दिल चाहता है में. जिसमें आमिर खान(Aamir Khan), सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और अक्षय खन्ना(Akshay Khanna) ने दोस्त का किरदार निभाया था.
आमिर ने करवा दिया था सैफ का ब्रेकअप
फिल्म थी दिल चाहता है जो तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म में आमिर खान एक ऐसे लड़के का रोल निभाते हैं जो काफी कूल, बेफिक्र और चंचल है. जिस सीन की हम बात कर रहे हैं उसमें होता ये है कि सैफ अली खान किसी लड़की को डेट कर रहे होते हैं लेकिन वो किसी वजह से नाराज़ हो जाती है. जब वो सैफ अली खान को फोन करती है तो सैफ करते हैं कि वो आकाश(आमिर खान) के साथ है थोड़ी देर बाद वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाते हैं और उसी दौरान वो लड़की आकाश को फोन कर देती है लेकिन आकाश यानि आमिर खान मज़ाक मज़ाक में कह देते हैं कि सैफ वहां आए ही नहीं. बस ये सुनकर वो लड़की गुस्से से आग बबूला हो जाती है और फोन पटक देती है वहीं जब सैफ अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचते हैं तो वहां उन्हें उस लड़की के गुस्से का शिकार होना पड़ता है जहां पड़ता है उन्हें ज़ोरदार चांटा. अगर आपने ये मज़ेदार सीन नहीं देखा है तो यहां देख सकते हैं.
साल 2001 में रिलीज़ हुई थी फिल्म
आमिर, अक्षय और सैफ की तिकड़ी की फिल्म दिल चाहता है साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था नतीजा फिल्म हिट हो गई. आज के युवाओं में भी इस फिल्म को लेकर क्रेज़ बरकरार है.
ये भी पढ़ेंः स्टेज पर Sapna Choudhary और स्टेज के नीचे सपना का फैन, ऐसा हुआ दोनों का मुकाबला कि देखते रह गए लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)