Superhit Filmy Scenes: देखिए क्या होता है जब Welcome में डॉन बने Nana Patekar कर देते हैं Akshay Kumar से अपनी बहन का रिश्ता?
अक्षय कुमार टेंशन में आकर गलती से गाड़ी का स्टीयरिंग खींच लेते हैं और परेश रावल गाड़ी से बाहर गिर जाते हैं. एक्सीडेंट के इस कॉमिक सीन को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.
![Superhit Filmy Scenes: देखिए क्या होता है जब Welcome में डॉन बने Nana Patekar कर देते हैं Akshay Kumar से अपनी बहन का रिश्ता? Superhit Filmy Scenes see funny scene of movie welcome featuring nana patekar and akshay kumar Superhit Filmy Scenes: देखिए क्या होता है जब Welcome में डॉन बने Nana Patekar कर देते हैं Akshay Kumar से अपनी बहन का रिश्ता?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/1ba43774e3f5519e8364468dafac2da9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2007 में आई फिल्म ‘वेलकम’ (Welcome) अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जानी जाती है. फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उदय भाई और मजनू भाई नाम के डॉन का कॉमिक किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और परेश रावल की कॉमेडी देखने वाले आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
वहीं फिल्म का एक सीन बड़ा फेमस है, जिसमें डॉन उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) अपनी बहन (कैटरीना कैफ) के लिए रिश्ते की बात, जिससे भी करते हैं उससे एक डायलॉग जरूर कहते हैं, ‘भगवान का दिया हुआ सब कुछ है... दौलत है, शोहरत है, इज्जत है, इतना रूतबा है इस शहर में कि किसी भी घर में रिश्ता बनाना चाहूं तो कोई भी ना नहीं कह सकता, बस एक अच्छा खानदान चाहिए एक शरीफ नेक लड़का चाहिए.’
हालांकि, जल्द ही सामने वाले को पता चल जाता है कि नाना एक माफिया डॉन हैं और वो भाग जाता है. ऐसे में धोखे से परेश रावल, अक्षय कुमार की शादी के लिए नाना से हां कर देते हैं. बाद में जब घर वापस जाते समय परेश रावल सहित अक्षय कुमार को नाना की सच्चाई का पता चलता है तो जबरदस्त कॉमेडी सीन देखने को मिलता है.
अक्षय कुमार टेंशन में आकर गलती से गाड़ी का स्टीयरिंग खींच लेते हैं और परेश रावल गाड़ी से बाहर गिर जाते हैं. एक्सीडेंट के इस कॉमिक सीन को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)